मुंबई:
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान ने बुल्गारिया से सलमान ख़ान को ईद की बधाई दी और साथ ही अपने घर बिरयानी भेजने को कहा। शाहरुख़ ने सलमान को ईद की ये बधाई ट्विटर पर ट्वीट कर दी और लिखा 'अभी बुल्गारिया में हूं। आ नहीं सकता। मेरे घर में बच्चों के लिए थोड़ी बिरयानी भेजवा दो। ईद मुबारक और सभी को प्यार।'
एक वो भी दौर था जब सलमान और शाहरुख़ एक-दूसरे से कई सालों तक बात भी नहीं कर रहे थे, कैटरीना कैफ के जन्म दिन पर हुए झगड़े के बाद। मगर 2 साल पहले रमज़ान के महीने में एक इफ़्तार पार्टी में दोनों आमने-सामने हुए और गले लग गए। अब लगता है कि दोनों के बीच सिर्फ मेल-जोल ही नहीं हुआ है बल्कि दोनों के बीच दोस्ती भी हो चुकी है।
उधर शाहरुख़ बुल्गारिया से सलमान को बधाई दे रहे हैं तो इधर सलमान उनकी फ़िल्म रईस का प्रचार कर रहे हैं ट्वीटर पर ट्वीट करके।
@BeingSalmanKhan abhi Bulgaria mein hoon aa nahi sakta. Thodi Biryani bhijwade ghar mein bachhon ke liye. Eid Mubarak & love to family.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 18, 2015
शाहरुख़ इन दिनों बुल्गारिया में अपनी फ़िल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी वजह से शाहरुख़ इस ईद का त्यौहार अपने घर मुम्बई में नहीं मना सके। लिहाज़ा शाहरुख़ ने सलमान को बुल्गारिया से ही ट्वीट कर ईद की बधाई दी।एक वो भी दौर था जब सलमान और शाहरुख़ एक-दूसरे से कई सालों तक बात भी नहीं कर रहे थे, कैटरीना कैफ के जन्म दिन पर हुए झगड़े के बाद। मगर 2 साल पहले रमज़ान के महीने में एक इफ़्तार पार्टी में दोनों आमने-सामने हुए और गले लग गए। अब लगता है कि दोनों के बीच सिर्फ मेल-जोल ही नहीं हुआ है बल्कि दोनों के बीच दोस्ती भी हो चुकी है।
उधर शाहरुख़ बुल्गारिया से सलमान को बधाई दे रहे हैं तो इधर सलमान उनकी फ़िल्म रईस का प्रचार कर रहे हैं ट्वीटर पर ट्वीट करके।
RAEESSSSSSS ah raha hai. Filhaal teaser dekho aur enjoy karo behaad
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 18, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख़ ख़ान, बॉलीवुड, बुल्गारिया, सलमान ख़ान, बिरयानी, ट्वीट, ईद मुबारक, Shahrukh Khan, Eid, Salman Khan, Bulgaria, Shah Rukh Khan