विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2016

डॉक्टर शाहरुख खान... हैदराबाद की मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टर की मानद उपाधि

डॉक्टर शाहरुख खान... हैदराबाद की मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टर की मानद उपाधि
शाहरुख खान को हैदराबाद की यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टरेट की मानद उपाधि.
नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान अब डॉक्टर शाहरुख खान बन गए हैं. हैदराबाद की मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी ने सोमवार को उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी है. समारोह के लिए शाहरुख पारंपरिक कॉन्वोकेशन रोब के साथ काला चश्मा लगाकर पहुंचे थे. अपनी स्पीच में शाहरुख खान ने कहा, 'मेरी मां होती तो आज बहुत खुश होतीं कि यह सम्मान मुझे हैदराबाद में मिल रहा है. वह यहीं पैदा हुई थीं.' यूनिवर्सिटी के छठवें दीक्षांत समारोह में करीब 48,000 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई.
 
समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी थे. समारोह में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन और कुलाधिपति जफर यूनूस सारेशवाला भी मौजूद रहे.
 
शाहरुख ने इस साल फरवरी में हंसराज कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन के 28 साल बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री ली. उन दिनों अपनी फिल्म 'फैन' का प्रचार कर रहे थे, तब उन्होंने कहा था, 'चूंकि मैंने 1988 से अब तक अपनी डिग्री नहीं ली थी तो उन्होंने सोचा चलो दे देते हैं.' फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा भी हंसराज कॉलेज से पढ़े हैं, उन्हें डिग्री नहीं मिलने पर शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा था, 'उन्हें मनीष की डिग्री नहीं मिली, तो हम यह कह नहीं सकते कि उन्होंने कॉलेज पूरा किया है या नहीं.'

इस साल शाहरुख खान को 'फैन' और 'डियर जिंदगी' में देखा गया, इसके अलावा उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में मेहमान भूमिका निभाई थी. उनकी अगली फिल्म राहुल ढोलकिया की 'रईस' है जो 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की 'काबिल' के साथ रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, डॉक्टर शाहरुख खान, हैदराबाद, शाहरुख को डॉक्टरेट की उपाधि, Shahrukh Khan, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Doctorate, Hyderabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com