विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2016

जब शाहरुख दिखते थे कुमार गौरव जैसे....पढ़ें क्या है पूरा माजरा

जब शाहरुख दिखते थे कुमार गौरव जैसे....पढ़ें क्या है पूरा माजरा
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
मुंबई: जब शाहरुख खान छोटे थे तब कुमार गौरव कहलाते थे, क्योंकि उनकी शक्ल कुमार गौरव से मिलती थी। शाहरुख़ की ख्वाहिश उस समय यह हुआ करती थी कि वह कुमार गौरव से एक बार मिलें।

शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' आने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख़ के एक बड़े फैन की कहानी है। फिल्म के प्रचार के दौरान शाहरुख ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि यह फिल्म फैन के साथ-साथ एक हमशक्ल की कहानी है।

जब आप किसी बड़ी हस्ती जैसे दिखते हों तो हमशक्ल होना या कहलाना अच्छा लगता है। कभी-कभी खुद अहसास होता है कि मैं उसके जैसा दिखता हूं। बहुत पहले मुझे लगता था कि मैं कुमार गौरव जैसा दिखता हूं। मैं उस समय बेंगलुरु में था और जब लाल चेक की शर्ट पहनता था तो लड़के मुझे कुमार गौरव कहते थे। मुझे बहुत अच्छा लगता था और उस समय सोचता था कि मैं जब मुंबई आऊंगा तो कुमार गौरव से मिलूंगा।

उसके बाद शाहरुख जब बड़े हुए तो उन्हें लगने लगा कि वह अलपचीनो (अमेरिकी अभिनेता) जैसे दिखते हैं और अब वह अपने पिता जैसे दिखाई पड़ते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, कुमार गौरव, फैन, ShahRukh KHan, Kumar Gaurav