
शाहरुख खान की फिल्म 'माय नेम इज खान' को हुए सात साल पूरे.
मशहूर लेखक पाउलो कोएल्हो का कहना है कि शाहरुख खान फिल्म 'माय नेम इज खान' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड के पात्र थे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि हॉलीवुड में भेदभाव नहीं होता तो वह यह अवॉर्ड डिजर्व करते थे. कोल्हो ने करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'उनकी पहली और इकलौती फिल्म जो मैंने देखी वह 'माय नेम इज खान' है. फिल्म तो बेहतरीन है ही यदि हॉलीवुड में भेदभाव नहीं होता तो शाहरुख खान इस फिल्म के लिए ऑस्कर डिजर्व करते थे. उन्होंने अपनी अन्य फिल्में भी मुझे दिखाने की बात कही क्योंकि स्विटजरलैंड में वे आसानी से नहीं मिलती हैं.' उन्होंने आगे लिखा, ''माय नेम इज खान एंड आई एम नॉट अ टेररिस्ट' सातवीं वर्षगांठ के लिए बधाई हो शाहरुख खान.'
यहां पढ़ें 'द अलकेमिस्ट' के लेखक का ट्वीटः
"My name is Khan and I am not a terrorist" Congratulations @iamsrk for the 7th anniversary of this wonderful movie! pic.twitter.com/6IlqFtGfMl
— Paulo Coelho (@paulocoelho) February 11, 2017
फिल्म की सातवीं वर्षगांठ पर शाहरुख खान ने भी ट्वीट के जरिए लिखा कि यह दुखद है कि यह फिल्म अब भी प्रासंगिक है. शाहरुख खान ने निर्देशक करण जौहर और फिल्म के अन्य कलाकारों को इस खास फिल्म की वर्षगांठ पर बधाई भी दी.
It’s kinda sad too that MNIK is still relevant.But thx Karan Ravi Kajol SEL Shibani Niranjan Deepa Jimmy & all cast/crew for a special film
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 11, 2017
फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने भी फिल्म के एक दृश्य की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'रिज्वान... अपनी ईमानदारी और प्यार बांटने के लिए शुक्रिया.'
Thanks you Rizvan....for spreading your love ...your message....your innocence..... #7YearsOfMyNameIsKhanpic.twitter.com/OFHzV1j4I3
— Karan Johar (@karanjohar) February 11, 2017
फिल्म की तारीफ के लिए करण जौहर ने पाउलो कोल्हो का भी शुक्रिया किया.
(इनपुट भाषा से)