विज्ञापन
This Article is From May 11, 2013

सोशल साइट ट्विटर से नाराज हैं शाहरुख खान

सोशल साइट ट्विटर से नाराज हैं शाहरुख खान
मुंबई: सुपर स्टार शाहरुख खान ट्विटर पर वापस नहीं लौटे हैं और हाल ही में गायक मीका सिंह को कोई संदेश नहीं भेजा है।

सूत्र के मुताबिक, 47 वर्षीय शाहरुख ने 9 जून से ट्विटर पर कुछ नहीं लिखा है। शुक्रवार को मीका का ट्विटर पर संदेश था कि शाहरुख ने उन्हें लिखा है, "मैं शाहरुख हूं मैं चाहता हूं कि कृपया वापस आ जाएं!" लेकिन शाहरुख के करीबी एक सूत्र ने स्पष्ट किया कि वह ट्विटर पर वापस नहीं आए हैं और वह संदेश किसी तकनीकी गड़बड़ी का नतीजा था।

शाहरुख के करीबी दोस्त और 'ओम शांति ओम' के मुश्ताक शेख ने भी यही बात कही। उन्होंने कहा, "मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि शाहरुख ने ट्विट नहीं किया है। वह जब चाहेंगे तब वापस आएंगे।"

शेख ने लिखा कि ट्विटर पर शाहरुख के 9 जून के संदेश से आभास होता है कि जिस तरह से सोशल साइट लोगों को गलत तरीके से प्रभावित कर रही है, उससे वह दुखी हैं। उन्होंने लिखा था, "दुख की बात है, नेट पर मैं कट्टर राष्ट्रवाद, धार्मिक असहिष्णुता के बारे में पढ़ता रहता था और मुझे लगता था कि यहां (ट्विटर) संकीर्णता नहीं होगी लेकिन ऐसा नहीं है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोशल साइट, Social Network, Twitter, ट्विटर, Shahrukh Khan, शाहरुख खान