
सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर शाहरु खान
मुंबई:
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान के बीच तकरार और तनातनी की खबरें अकसर सुनने को मिलती हैं या कहें कि बॉलीवुड की गॉशिप की खबरों में सबसे बिकने वाली खबरों में यह खबरें होती हैं।
वहीं आज जब सलमान खान पर संकट की घड़ी है, जब 12 साल पुराने हिट एंड रन केस में सलमान खान के केस पर कोर्ट का फैसला आ सकता है तो ऐसे में रात 2:30 बजे शाहरुख खान और निर्देशक डेविड धवन, सलमान खान के घर पहुंचे और उनसे मिलकर हिम्मत बंधाई। दोनों की यह मुलाकात सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई।
सलमान खान से मिलने उनकी बहन अर्पिता भी पहुंची। फिलहाल सुबह पांच बजे से सलमान के घर के बाहर फैन इकट्ठा हैं।
क्या है पूरा मामला...?
27-28 सितंबर, 2002 की रात को बांद्रा की अमेरिकन लॉन्ड्री के सामने सलमान खान की लैंडक्रूज़र गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ गई। बेकरी में काम करने वाले चार-पांच मज़दूर फुटपाथ पर सो रहे थे। गाड़ी तीन सीढ़ियों पर चढ़ गई। पहिये के नीचे कुचलकर एक की मौत हो गई, चार घायल हो गए। पुलिस मौके पर सुबह के तीन बजे पहुंची। मामले में सलमान खान को लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोपी बनाया गया, और सुबह गिरफ्तार किया गया और पुलिस स्टेशन से ही ज़मानत हो गई।
वहीं आज जब सलमान खान पर संकट की घड़ी है, जब 12 साल पुराने हिट एंड रन केस में सलमान खान के केस पर कोर्ट का फैसला आ सकता है तो ऐसे में रात 2:30 बजे शाहरुख खान और निर्देशक डेविड धवन, सलमान खान के घर पहुंचे और उनसे मिलकर हिम्मत बंधाई। दोनों की यह मुलाकात सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई।
सलमान खान से मिलने उनकी बहन अर्पिता भी पहुंची। फिलहाल सुबह पांच बजे से सलमान के घर के बाहर फैन इकट्ठा हैं।
क्या है पूरा मामला...?
27-28 सितंबर, 2002 की रात को बांद्रा की अमेरिकन लॉन्ड्री के सामने सलमान खान की लैंडक्रूज़र गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ गई। बेकरी में काम करने वाले चार-पांच मज़दूर फुटपाथ पर सो रहे थे। गाड़ी तीन सीढ़ियों पर चढ़ गई। पहिये के नीचे कुचलकर एक की मौत हो गई, चार घायल हो गए। पुलिस मौके पर सुबह के तीन बजे पहुंची। मामले में सलमान खान को लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोपी बनाया गया, और सुबह गिरफ्तार किया गया और पुलिस स्टेशन से ही ज़मानत हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, हिट एंड रन केस फैसला, शाहरुख खान, डेविड धवन, Salman Khan, Hit And Run Case, Shahrukh Khan, David Dhawan