
जल्द शुरू होगा 'कॉफी विथ करण' का पांचवा सीज़न.
नई दिल्ली:
फिल्मकार करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विथ करण' के पांचवे सीज़न का प्रसारण छह नवंबर से शुरू हो रहा है. यह सेलिब्रिटी चैट शो दर्शकों में खासा पसंद किया जाता है क्योंकि इसके जरिए उन्हें सितारों से जुड़ी कई नई बातें जानने को मिलती हैं.
सितंबर के आखिरी सप्ताह में करण जौहर ने शो की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी और अब शाहरुख खान ने एक तस्वीर शेयर की है जिससे यह तय हो गया है कि वह आलिया भट्ट के साथ करण के शो में नज़र आएंगे.
फोटो शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, 'कई बार काम के दिन काम जैसे नहीं लगते. वे प्यार और खुशियों से भरे लगते हैं. मुझे बुलाने के लिए शुक्रिया कॉफी टीम. यह सीज़न भी बेहतरीन होगा.'
प्रोमो के अलावा 'कॉफी विथ करण' के सेट से कोई और तस्वीर अब तक सामने नहीं आई है, शाहरुख खान द्वारा पोस्ट की गई इस फोटो से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह और आलिया इस सीज़न के पहले मेहमान हो सकते हैं.
शाहरुख करण जौहर के करीबी दोस्त हैं. शो के पहले सीज़न का पहला एपिसोड 19 नवंबर 2004 को प्रसारित हुआ था जिसके मेहमान शाहरुख खान और काजोल थे. इसके बाद पिछले सीज़न को छोड़कर हर सीज़न में शाहरुख खान इस शो का हिस्सा बने थे. जबकि पिछले सीज़न में आलिया भट्ट दो बार शो में आई थीं. शाहरुख और आलिया गौरी शिंदे की फिल्म 'डियर ज़िंदगी' में नज़र आने वाले हैं, यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है.
पाकिस्तान के कलाकार फवाद खान के होने की वजह से रिलीज़ को लेकर हुए विवाद के बाद अंतत: करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज़ हो गई है. फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं किया गया है. फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में शाहरुख और आलिया भी गेस्ट भूमिका में नज़र आएंगे.
सितंबर के आखिरी सप्ताह में करण जौहर ने शो की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी और अब शाहरुख खान ने एक तस्वीर शेयर की है जिससे यह तय हो गया है कि वह आलिया भट्ट के साथ करण के शो में नज़र आएंगे.
फोटो शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, 'कई बार काम के दिन काम जैसे नहीं लगते. वे प्यार और खुशियों से भरे लगते हैं. मुझे बुलाने के लिए शुक्रिया कॉफी टीम. यह सीज़न भी बेहतरीन होगा.'
Some work days r not work. They r love and happiness. Thx Koffee team for having me over. Have a great season again! pic.twitter.com/g46B9hXI7z
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2016
प्रोमो के अलावा 'कॉफी विथ करण' के सेट से कोई और तस्वीर अब तक सामने नहीं आई है, शाहरुख खान द्वारा पोस्ट की गई इस फोटो से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह और आलिया इस सीज़न के पहले मेहमान हो सकते हैं.
शाहरुख करण जौहर के करीबी दोस्त हैं. शो के पहले सीज़न का पहला एपिसोड 19 नवंबर 2004 को प्रसारित हुआ था जिसके मेहमान शाहरुख खान और काजोल थे. इसके बाद पिछले सीज़न को छोड़कर हर सीज़न में शाहरुख खान इस शो का हिस्सा बने थे. जबकि पिछले सीज़न में आलिया भट्ट दो बार शो में आई थीं. शाहरुख और आलिया गौरी शिंदे की फिल्म 'डियर ज़िंदगी' में नज़र आने वाले हैं, यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है.
पाकिस्तान के कलाकार फवाद खान के होने की वजह से रिलीज़ को लेकर हुए विवाद के बाद अंतत: करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज़ हो गई है. फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं किया गया है. फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में शाहरुख और आलिया भी गेस्ट भूमिका में नज़र आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
करण जौहर, कॉफी विथ करण, शाहरुख खान आलिया, डियर ज़िंदगी, ऐ दिल है मुश्किल, पाकिस्तान, Karan Johar, Koffee With Karan, Shahrukh Khan Alia, Alia Bhatt, Dear Zindagi, Ae Dil Hai Mushkil