विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2016

'रईस' हो या 'जॉली', सब की एक ही सलाह, 'नए साल का जश्‍न मनाओ पर शराब पी कर गाड़ी न चलाओ'...

'रईस' हो या 'जॉली', सब की एक ही सलाह, 'नए साल का जश्‍न मनाओ पर शराब पी कर गाड़ी न चलाओ'...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने ट्विटर पर दिया संदेश
दोनों ने कहा, नए साल का जश्‍न मनाए, शराब पी कर गाड़ी न चलाएं
अगले साल हो रही है शाहरुख की 'रईस' और अक्षय की 'जॉली एलएलबी' रिलीज
नई दिल्‍ली: नया साल शुरू होने में अब सिर्फ 2 ही दिन बचे हैं और चारों तरफ इसके जश्‍न की तैयारी शुरू हो चुकी है. लोग पार्टी के मूड में आ चुके हैं लेकिन इस बीच बॉलीवुड के किंग खान ने लोगों को एक काफी जरूरी संदेश दिया है. इस संदेश की सबसे बड़ी खासियत यह है कि शाहरुख ने यह संदेश अपनी आने वाली फिल्‍म 'रईस' के स्‍टाइल में दिया है. लेकिन सिर्फ 'रईस' ही नहीं, बल्कि 'जॉली एलएलबी 2' यानी अक्षय कुमार ने भी अपने वकील स्‍टाइल में लोगों के लिए नए साल के जश्‍न में सावधान रहने का कुछ ऐसा ही संदेश दिया है. शाहरुख खान और अक्षय कुमार, दोनों ने ही अपने फिल्‍मी अंदाज में लोगों को 'डॉन्‍ट ड्रिंक ऐंड ड्राइव' यानी शराब पी कर गाड़ी नहीं चलाने का संदेश दिया है.

बुधवार की शाम को शाहरुख ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्‍ट किया. इस संदेश में शाहरुख ने लिखा, 'इस नए साल पर अक्‍लमंद बने, बेवकूफ नहीं. शराब पी कर गाड़ी न चलाएं. आप सभी को मेरा प्‍यार. शाहरुख ने अपने वीडियो संदेश में लोगों से कहा, 'पार्टी का माहौल है, खूब पार्टी करो. मजनूं बन के लैला के साथ नाचो, लेकिन शराब पी कर गाड़ी मत चलाओ.'
 
वहीं अगले साल अपनी फिल्‍म में कोर्ट रूम ड्रामा लेकर आ रहे जॉली एलएलबी यानी अक्षय कुमार ने भी लोगों को कुछ डराने और कुछ समझाने के अंदाज में साफ कर दिया की शराब पी कर गाड़ी चलाना और कानून तोड़ना कैसे नए साल के जश्‍न को बर्बाद कर सकता है. अक्षय कुमार ने ट्वीट किया है, ' कानून के हाथ लंबे होते हैं. 'जॉली एलएलबी 2' दे रहा है चेतावनी. अक्षय कुमार के वीडियो संदेश में उनकी फिल्‍म के पोस्‍टर के साथ उनकी आवाज में संदेश सुनाई दिया. अक्षय ने कहा, 'सब जानते हैं कानून के हाथ लंबे होते हैं, फिर भी पंगे लेते हैं. लेकिन इस साल मत लेना. सेलेब्रेशन जम के करना लेकिन भूल कर भी डॉन्‍ट ड्रिंक ऐंड ड्राइव. नहीं तो सुना है न, कानून के हाथ लंबे होते हैं.'
 
आने वाले साल में जहां शाहरुख खान की रईस 25 जनवरी को बॉक्‍स ऑफिस पर उतरने वाली है, तो वहीं फिल्‍म 'जॉली एलएलबी' के सीक्‍वेल के रूप में आ रही अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' 10 फरवरी को रिलीज होगी. अक्षय इस फिल्‍म में एक वकील की भूमिका में नजर आएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shah Rukh Khan, Raees, Akshya Kumar, Jolly LLB 2 Akshay Kumar, Don't Drink And Drive, Twitter, Bollywood News In Hindi, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, रईस, अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 2, शराब पी कर गाड़ी न चलाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com