विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2014

शाहरुख बॉलीवुड के 'किंग' हैं : सलमान खान

शाहरुख बॉलीवुड के 'किंग' हैं : सलमान खान
सलमान खान की फाइल तस्वीर
मुंबई:

लगातार एक के बाद एक सफल फिल्में दे रहे सुपरस्टार सलमान खान का मानना है कि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी शाहरुख खान 'बॉलीवुड के किंग' हैं।

सलमान अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'किक' को मिलाकर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली लगातार सात फिल्में देने वाले बॉलीवुड के पहले अभिनेता बन गए हैं।

सलमान से गुरुवार को जब यह पूछा गया कि इतनी सारी सफल फिल्में करने के बाद क्या वे खुद को बॉलीवुड का नया किंग मानते हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, आप जो चाहे कह सकते हैं। वैसे भी यहां एक किंग (शाहरुख पर इशारा करते हुए) हैं। आपको उनके किंग होने से कोई समस्या है? मुझे उनके 'किंग' होने से कोई समस्या नहीं है।

शाहरुख और सलमान की दुश्मनी और फिर उनके बीच सबकुछ ठीक हो जाने का मामला बॉलीवुड में कई सालों से सुखिर्यों में रहा है, लेकिन 'किक' के अभिनेता ने यह संकेत दे दिया है कि उन्हें बॉलीवुड के अन्य खान के बारे में बातचीत करने में कोई समस्या नहीं है। जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि वे इस इंडस्ट्री में खुद को कहां रखते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैं अपने आपको बहुत पीछे रखूंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, किक, शाहरुख खान, Salman Khan, Kick, Shahrukh Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com