विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2012

दर्शकों को अचम्भित कर देगी 'शाहिद' : मनोज

मुम्बई: अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों हंसल मेहता निर्देशित फिल्म 'शाहिद' की तारीफ करते नजर आ रहे हैं और उनके मुताबिक इसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।

मनोज ने ट्विटर पर लिखा, "हंसल की 'शाहिद' अगले साल दर्शकों को अचम्भित कर देगी। मुझे आप पर गर्व है। आपको मित्र के रूप में जानना किस्मत की बात है।"

मेहता ने इससे पहले 'दिल पे मत ले यार' और 'छल' जैसी कुछ फिल्में बनाई है जो बॉक्स आफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई है।

यह फिल्म 32 वर्षीय वकील शाहिद आजमी के जीवन पर आधारित है। इसके निर्माण की जिम्मेदारी अनुराग कश्यप, गुरमीत मोंगा और सुनील बोहरा ने सम्भाली है। फिल्म में अभिनेता राजकुमार यादव, शाहिद के किरदार में दिखेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद, मनोज बाजपेयी, बॉलीवुड खबर, Shahid, Manoj Vajpayee, Bollywood News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com