विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2015

शाहिद कपूर ने कहा, शादी एक खूबसूरत अहसास, पूरी तरह से आप पर निर्भर

शाहिद कपूर ने कहा, शादी एक खूबसूरत अहसास, पूरी तरह से आप पर निर्भर
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
मुंबई: दिल्ली की मीरा राजपूत के साथ इसी साल विवाह बंधन में बंधे शाहिद कपूर का कहना है कि शादी जीवन में एक सुखद बदलाव है। एक पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में शाहिद ने विवाह के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं।

शादी की संस्था में मेरा पूरा विश्वास
शाहिद ने कहा, विवाह की संस्था में मेरा पूरा विश्वास है, लेकिन मुझे लगता है कि इसके लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए। आप जिससे प्यार करते हैं, उसके साथ कैसा रिश्ता रखना चाहते हैं, यह पूरी तरह आपका निजी फैसला है। लेकिन किसी को वादे से भागना नहीं चाहिए।

कइयों से कर चुके हैं डेटिंग
शादी से पहले करीना कपूर से अपने रिश्ते और विद्या बालन और प्रियंका चोपड़ा के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर शाहिद चर्चा में रह चुके हैं।

खुद की राय जाहिर करना जरूरी
पूर्व रिश्तों से मिली सीख के बारे में पूछे जाने पर शाहिद ने कहा, खुद की राय जाहिर करना और सुनना जरूरी है। आप जब जो भी महसूस करें उसे तुरंत जाहिर करें, बाद में उसका अर्थ खत्म हो जाता है। अपनी शादी के बाद शाहिद पहली बार आलिया भट्ट के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शानदार' में नजर आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, Shahid Kapoor, Meera Rajput