विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2016

शाहिद कपूर ने पहली बार सोशल मीडिया पर दिखाई बेटी मीशा की झलक, देखें फोटो

शाहिद कपूर ने पहली बार सोशल मीडिया पर दिखाई बेटी मीशा की झलक, देखें फोटो
नई दिल्‍ली: इस साल जहां कई सितारों ने अपने रिश्‍ते को शादी का नाम दिया तो वहीं कई सेलेब्रिटी ऐसे भी हैं जो इस साल माता-पिता बने हैं. इन्‍हीं में से एक हैं शाहिद कपूर. शाहिद ने इस साल पत्‍नी मीरा के साथ अपनी बेटी मीशा का स्वागत किया. हालांकि बाकी सितारों की तरफ शाहिद भी अपनी बेटी को लोगों की नजर से बचाते ही दिखे हैं लेकिन साल के इस आखिरी दिन शाहिद ने बेटी मीशा की झलक अपने फैन्‍स को दिखाई है.

शाहिद कपूर ने बेटी मीशा की पहली तस्‍वीर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की है. हालांकि, तस्वीर में मीशा का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन मीशा के पैर नजर आ रहे हैं. मीशा ने गुलाबी जूते पहन रखे हैं. शाहिद ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा की. मीशा के जन्‍म के बाद यूं तो शाहिद और मीरा उसे लेकर कई बार बाहर दिखें हैं लेकिन शाहिद ने हर बार कैमरों की तेज नजर से अपनी बेटी को बचाए रखा है. शाहिद और मीरा की शादी जुलाई, 2015 में हुई है और मीशा उनकी पहली बेटी है.

शाहिद ने इंस्‍टाग्राम पर फोटो पोस्‍ट करते हुए लिखा 'मी शू' (मी के जूते).
 
 

Mi-shoe

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on


शाहिद पत्‍नी मीरा के साथ भी कई खूबसूरत फोटो इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर चुके हैं.
 
 

#thistimelastyear how time flies.

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on


 
 

Moments

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on


 
 

Drive time with Mrs Kapoor. #holidayvibes

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on


इसी दौरान शाहिद और मीरा 1 जनवरी को प्रसारित होने वाले करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में भी साथ नजर आने वाले हैं. इस शो के प्रोमो में यह जोड़ी एक दूसरे के बारे में कई बातें करते हुए दिखी है. यह पहली बार है जब मीरा किसी चैट शो में बात करते हुए नजर आएंगी.
 
 

On the couch with my

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on


शाहिद जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' में दिखाई देंगे. इसके साथ ही शाहिद कपूर इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की भी शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वह दीपिका पादुकोण के पति का किरदार निभा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shahid Kapoor, Shahid Kapoor Daughter Misha, Shahid Kapoor Mira Rajput, Koffee With Karan, Padhmavati, Mira Kapoor, Bollywood News In Hindi, शाहिद कपूर की बेटी, शाहिद कपूर, शाहिद कपूर की बेटी का फोटो, मीरा राजपूत, शाहिद मीरा, कॉफी विद करण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com