
ट्विटर पर शाहरुख खान और महीप कपूर के द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर
मुंबई:
आने वाली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में शाहरुख के एटपैक लुक को देखकर उनके प्रशंसक तो गदगद हैं ही, उनकी पत्नी गौरी ने भी उनके एटपैक लुक को 'कमाल' का कहा है।
'हैप्पी न्यू ईयर' का निर्माण शाहरुख और गौरी की फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिली एंटरटेंमेंट के बैनर तले हुआ है, जिसकी निर्देशक फराह खान हैं। फिल्म की टीम प्रचार के लिए दुबई जाने वाली है और और गौरी ने कहा, "मुझे लगता है फिल्म कामयाब रहेगी।"
शाहरुख के एटपैके के बारे में गौरी ने कहा, "मुझे लगता है उन्होंने एटपैक एब्स के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है और उसका परिणाम नजर आ रहा है। वह कमाल के लग रहे हैं।" शाहरुख और गौरी ने 1991 में शादी की थी और वे तीन बच्चों - आर्यन, सुहाना और अब्राम के माता-पिता हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं