विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2013

शाहरुख के रेड चिलीज दफ्तर को रितेश ने किया डिजाइन

शाहरुख के रेड चिलीज दफ्तर को रितेश ने किया डिजाइन
शाहरुख खान और रितेश देशमुख का फाइल फोटो
मुंबई:

शाहरुख खान और गौरी खान की फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेंमेंट के यहां स्थित कार्यालय को डिजाइन करने के पीछे इंटीरियर डिजाइनिंग में काबिलियत रखने वाले अभिनेता रितेश देशमुख का हाथ है।

इस काम के लिए रितेश का शुक्रिया अदा करने के लिए शाहरुख ने ट्वीटर को चुना।

बॉलीवुड के बादशाह ने ट्वीटर पर लिखा, मैंने इसके लिए कभी नहीं कहा, लेकिन रेड चिलीज का दफ्तर प्यारे रितेश देशमुख ने खुद डिजाइन किया। शुक्रिया रितेश, कॉफी पीने जरूर आना।

रितेश ने भी अपनी कृतज्ञता माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के जरिये व्यक्त की और उन पर भरोसा रखने के लिए शाहरुख को धन्यवाद दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, मेरा काम देखे बिना, रेड चिलीज के दफ्तर को डिजाइन करने के लिए आपने मुझ पर भरोसा किया, इसके लिए आपका शुक्रिया।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के सुपुत्र रितेश मुंबई के वास्तुशिल्प और पर्यावरण अध्ययन के संस्थान कमला रहेजा विद्यानिधि से वास्तुशिल्प में डिग्री हासिल किया है। पूर्व में वह बांद्रा इलाके के यूनियन पार्क में स्थित फिल्मकार करन जौहर का घर भी डिजाइन कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, रेड चिली, रितेश देशमुख, Shah Rukh Khan, Red Chillies Office, Riteish Deshmukh