विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2014

बॉक्स ऑफिस पर अफ्लेक से मुकाबला करेंगे शाहरुख खान

बॉक्स ऑफिस पर अफ्लेक से मुकाबला करेंगे शाहरुख खान
नई दिल्ली:

भारत में दिवाली सप्ताहांत पर हॉलीवुड अभिनेता बेन अफ्लेक की फिल्म 'गॉन गर्ल' और शाहरुख खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के साथ-साथ सिनेमाघरों में उतरेगी।

डेविड फिंचर निर्देशित 'गॉन गर्ल' 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरेगी और 'हैप्पी न्यू ईयर' भी इसी दिन प्रदर्शित होने की संभावना है।

गिलियन फ्लिन के उपन्यास 'गॉन गर्ल' पर आधारित फिल्म में अफ्लेक एक लेखक के किरदार में नजर आएंगे, जिसकी पत्नी के गुमशुदा होने पर वह मीडिया के केंद्र में आ जाता है। पुलिस को आशंका है कि पत्नी की गुमशुदगी में लेखक का ही हाथ है। फिल्म में अफ्लेक की पत्नी के किरदार में रोसमंड पाइक हैं। फिल्म में नील पैट्रिक हैरिस, टायलर पेरी और कैरी कून भी नजर आएंगे। फिल्म अमेरिका में 3 अक्टूबर को प्रदर्शित हुई थी।

इस बीच, बॉलीवुड की इस साल की बहुप्रतीक्षित शाहरुख अभिनीत फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' भी सिनेमाघरों में उतर रही है। फराह खान निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बमन ईरानी, सोनू सूद और और विवान शाह भी मत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेन अफ्लेक, गॉन गर्ल, हैप्पी न्यू ईयर, शाहरुख, Shah Rukh Khan, Ben Affleck, Happy New Year