विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2013

फरहान की अगली फिल्म में गुजराती डॉन की भूमिका निभाएंगे शाहरुख खान?

फरहान की अगली फिल्म में गुजराती डॉन की भूमिका निभाएंगे शाहरुख खान?
मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ की सफलता के बाद अभिनेता शाहरुख खान और फिल्मकार फरहान अख्तर एक बार एक साथ काम करेंगे, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख संभवत: एक गुजराती डॉन की भूमिका में नजर आएंगे।

फरहान और उनके साझीदार रितेश सिद्धवानी इस फिल्म के निर्माता होंगे और अभी इस फिल्म की पटकथा लिखी जा रही है।

रितेश ने कहा, शाहरुख इस फिल्म में काम कर रहे हैं। हमें यह नहीं पता कि यह फिल्म किस तारीख को रिलीज होगी, लेकिन यह अगले वर्ष रिलीज हो जाएगी। शाहरुख फिल्म को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन हमें समय का निर्धारण करना है, क्योंकि उनकी पहले से कुछ प्रतिबद्धताएं हैं।

उन्होंने बताया, ‘डॉन’ सीरीज की अगली फिल्म के लिए अच्छी पटकथा का होना आवश्यक है। रितेश ने बताया कि वह ‘फुकरे 2’ और अभिषेक कपूर की ‘रॉक ऑन 2’ की पटकथा पर भी काम कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, शाहरुख बनेंगे गुजराती डॉन, Shah Rukh Khan, Shah Rukh As Gujarati Don
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com