विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2015

शाहरुख़ खान की छोटे परदे पर वापसी, गेम शो को करेंगे होस्ट

शाहरुख़ खान की छोटे परदे पर वापसी, गेम शो को करेंगे होस्ट
शाहरुख खान की फाइल तस्वीर
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान जल्द ही छोटे परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनका यह नया शो प्रसारित होगा एक नए चैनल पर, जो मार्च के महीने में शुरू होगा।

शाहरुख़ ने मुंबई में इस नए चैनल और अपने इस नए शो के बारे में ऐलान किया। शाहरुख़ खान इस चैनल पर एक गेम शो को होस्ट करते नज़र आएंगे। इस गेम शो में सवाल-जवाब होंगे, लेकिन ये गंभीर नहीं, बल्कि मनोरंजन के तड़के के साथ होंगे।

शाहरुख़ ने कहा कि उनका यह शो मनोरंजन से भरपूर होगा। इसमें सवाल-जवाब होंगे, मगर हंसी-मज़ाक के साथ। शाहरुख खान ने कुछ साल पहले 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) को भी होस्ट किया था, लेकिन उनके होस्ट रहते हुए 'केबीसी' ज्यादा सफल नहीं हुआ, जिसके बाद अमिताभ बच्चन शो को होस्ट करने के लिए वापस बुलाए गए थे।

उसके बाद शाहरुख ने एक और टीवी शो किया, जिसका नाम था 'क्या आप पांचवीं क्लास पास से तेज़ हैं', मगर यह शो भी नहीं चला। उसके बाद शाहरुख़ टीवी से दूर चले गए। अब शाहरुख़ इस गेम शो के ज़रिये टीवी पर वापसी कर रहे हैं।

शाहरुख़ कहते हैं कि यह शो 'कौन बनेगा करोड़पति' या 'पांचवीं पास' की तरह सीरियस नहीं होगा, बल्कि हल्का-फुल्का और मनोरंजन से भरा गेम शो है, जो मुझे बहुत पसंद है। फिलहाल शाहरुख़ इस शो की शूटिंग कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी छोटे परदे पर उनकी वापसी इस बार धमाकेदार होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, शाहरुख खान का गेम शो, टीवी शो, टीवी पर शाहरुख खान, Sharukh Khan, Game Show, SRK On TV
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com