टेड टॉक में बोले शाहरुख खान, 'मानवता, किसी बूढ़े होते फिल्‍म स्‍टार की तरह है... '

टेड टॉक में बोले शाहरुख खान, 'मानवता, किसी बूढ़े होते फिल्‍म स्‍टार की तरह है... '

नई दिल्‍ली:

गुरुवार को वेंकूवर में हुए टेड टॉक 2017 में हिस्‍सा लेने पहुंचे शाहरुख खान ने प्रेरणादायक भाषण दिया. शाहरुख खान पहली बार इसमें हिस्‍सा लेने पहुंचे थे. इस मौके पर शाहरुख खान ने कहा, 'मैं सपने बेचता हूं और लोगों को प्‍यार देता हूं, जो यह सोचते हैं कि मैं दुनिया में सबसे अच्‍छा प्रेमी हूं.' 51 वर्षीय स्‍टार ने कहा, 'मानवता काफी हद तक मेरी तरह है. वह एक उम्रदराज होते फिल्‍मी सितारे की तरह है जो नएपन के साथ जुड़ने की मशक्‍कत करता है और इस बारे में चिंतित रहता है कि वहीं सही है या नहीं.'

शाहरुख खान भारतीय सिनेमा में 'सपनों के सच होने' की कहावत की एक बड़ी मिसाल हैं और इस सुपरस्टार का कहना है कि वह प्यार को ऐसी भावना मानते हैं जो हर किसी को प्रेरित करती है और नाकामी से बचाती है. न्‍यूज एजेंसी भाषा के अनुसार 'टेड टॉक्स' को दिए अपने संबोधन में शाहरख ने कहा वह दुनिया भर में करोड़ों लोगों को प्यार देते हैं , सपने देखने को प्रेरित करते हैं. शाहरुख ने इस मौके पर कहा, 'मुझे पता है कि कई लोगों ने मेरा काम कभी नहीं देखा लेकिन यह बात इस तथ्य को खत्म नहीं कर सकती है कि मैं पूरी तरह आत्ममुग्ध हूं जैसे कि एक फिल्म स्टार को होना चाहिए.' उन्होंने कहा कि प्यार इंसानियत से जुड़ी सबसे सरल और सबसे बड़ी भावना हैं.
 


 
शाहरुख खान ने कहा, 'मैंने यह सीखा है कि जो भी आपको आगे बढ़ाती है, आपको कुछ निर्माण करने के लिए प्रेरित करती है, आपको नाकाम होने से बचाती है, आपके अस्तित्व को बचाए रखती है, वो मानवता की सबसे सरल और सबसे पुरानी भावना है और यह प्यार है.' टेड टॉक में शामिल होने वाले भारतीय अभिनेता शाहरुख ने अपने से जुड़े विवादों के बारे में बात की.

उन्होंने कहा, 'मैं जो भी कहता हूं कि उसका नया मतलब निकल जाता है. जो भी करता हूं वह दुनिया के सामने टिप्पणी करने और परखने के लिए होता है. मैंने यह महसूस करना शुरू कर दिया है कि मैं उस तरह दिख नहीं सकता जैसा चाहता हूं या वो नहीं कह सकता जो निश्चित तौर पर सोचता हूं.'


(इनपुट भाषा से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com