फाइल फोटो
मुंबई:
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'कोयला' बॉक्सऑफिस पर 17 साल पहले फ्लॉप रही थी, फिर भी उनके मन में उन दिनों की यादें ताजा हैं।
फिल्मकार राकेश रोशन की फिल्म 'कोयला' में शाहरुख और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म वैसे तो असफल रही थी, लेकिन शाहरुख अब भी फिल्म को याद कर रोमांचित हो जाते हैं।
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, कोयला' को प्रदर्शित हुए 17 साल हो गए। यकीन नहीं होता। राकेश जी, माधुरी, संबो डुग्गु, अनुराग और दिवंगत पुरी साहब एवं जैक गौड़ का बहुत बहुत शुक्रिया। मुझे वो पहाड़ियां, वो संगीत वो हेलीकॉप्टर आज भी याद हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं