विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

बेमेल रोमांस को लेकर बोले शाहरुख खान, आलिया भट्ट से उम्र में काफी छोटा हूं मैं

बेमेल रोमांस को लेकर बोले शाहरुख खान, आलिया भट्ट से उम्र में काफी छोटा हूं मैं
मुंबई: डब्बू रतनानी के कैलेन्डर लॉन्च के मौके पर पहुंचने में 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान को भले ही देर हो गई हो, लेकिन उनकी हाज़िरजवाबी अब भी बिल्कुल पहले जैसी ही है...

फिल्म 'रईस' की शूटिंग से सीधे कार्यक्रम में पहुंचे शाहरुख खान ने सबसे पहले इस बात के लिए माफी मांगी कि वह बहुत शानदार नहीं दिख रहे हैं, जितना वह आमतौर पर दिखते हैं... शाहरुख खान ने इस मौके पर NDTV से बातचीत में कहा, "सॉरी यार... मैं बढ़िया सूट और शानदार पोशाक पहनना चाहता था, लेकिन चूंकि पूरी रात शूटिंग कर रहा था, इसलिए ऐसी पोशाक पहन रखी है, जो आरामदायक हो..."

खैर, हमें उनके इस रूप से भी कोई शिकायत नहीं, क्योंकि वह हमेशा जैसे ही चार्मिंग दिख रहे थे... वैसे भी बेहद लंबे समय तक शूटिंग करते रहने के तुरंत बाद वह कार्यक्रम में आए, और यहां से भी उन्हें पूरी रात शूटिंग करने के लिए चले जाना था...

हमने शाहरुख से पूछा कि नया साल उनके लिए कैसा गुज़र रहा है, तो उन्होंने कहा, "काम, काम, और थोड़ा और काम... हर साल काम करते-करते ही अगले साल में पहुंचा जाता है..."

जब हमने आने वाली एक फिल्म में 22-वर्षीय आलिया भट्ट के साथ उनके मई-दिसंबर रोमांस (बेमेल रोमांस - May-December romance) के बारे में सवाल किया, 50-वर्षीय शाहरुख ने हमेशा की तरह अपनी हाज़िरजवाबी से ठहाका लगाने पर मजबूर कर दिया... उन्होंने कहा, "लेकिन मैं तो आलिया से काफी छोटा हूं, सो, यह दिसंबर-मई रोमांस होगा..."

बस, इसके बाद वह सीधे काम पर चले गए, जहां उन्होंने बुधवार तड़के तक शूटिंग की... शायद इसीलिए शाहरुख खान कभी अप्रासंगिक नहीं हुए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, आलिया भट्ट, डब्बू रतनानी, रईस की शूटिंग, Shah Rukh Khan, Alia Bhatt, Dabboo Ratnani, Shooting Of Raees
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com