शाहरुख ने अपने ट्रांसजेंडर फैंस के साथ गाना भी गाया
मुंबई:
फिल्मस्टार को अपने साथ अलग-अलग अनुभव होते हैं और कुछ इसी तरह के विषय पर बनी है शाहरुख़ खान की आने वाली फ़िल्म 'फैन'। और ठीक इसी विषय से मिलता जुलता है फ़िल्म का प्रचार जो करीब हर रोज़ हमें देखने को मिलता है।
ऐसा ही एक मंज़र देखने को मिला जब कुछ ख़ास फैंस पहुंचे शाहरुख़ से मिलने और उनके प्रति दीवानगी बयान करने। शाहरुख़ ने मुलाकात की अपने कुछ ट्रांसजेंडर फैन यानी किन्नरों से और इन फैंस ने शाहरुख़ को उनकी फ़िल्म का गाना सुनाया 'जबरा फैन'।
शाहरुख़ ने इन किन्नरों के साथ थोड़े ठुमके भी लगाये। शाहरुख़ की फ़िल्म 'फैन' का प्रचार ज़ोरों पर चल रहा जिसके चलते फ़िल्म के निर्माताओं ने शाहरुख़ के इन फैंस के साथ उनका वीडियो ट्वीट किया।
ऐसा ही एक मंज़र देखने को मिला जब कुछ ख़ास फैंस पहुंचे शाहरुख़ से मिलने और उनके प्रति दीवानगी बयान करने। शाहरुख़ ने मुलाकात की अपने कुछ ट्रांसजेंडर फैन यानी किन्नरों से और इन फैंस ने शाहरुख़ को उनकी फ़िल्म का गाना सुनाया 'जबरा फैन'।
शाहरुख़ ने इन किन्नरों के साथ थोड़े ठुमके भी लगाये। शाहरुख़ की फ़िल्म 'फैन' का प्रचार ज़ोरों पर चल रहा जिसके चलते फ़िल्म के निर्माताओं ने शाहरुख़ के इन फैंस के साथ उनका वीडियो ट्वीट किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख खान, फैन, फिल्म का प्रचार, ट्रांसजेंडर फैंस, बॉलीवुड, Shahrakh Khan, Fan, Film Promotion, Transgender Fans, Bollywood