विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2015

'किंग खान' बोले, 'मुझे हॉलीवुड से कभी कोई ऑफर नहीं मिला'

'किंग खान' बोले, 'मुझे हॉलीवुड से कभी कोई ऑफर नहीं मिला'
मुंबई: बॉलीवुड 'बादशाह' शाहरुख खान ने कहा कि उन्हें कभी भी हॉलीवुड में काम करने की पेशकश नहीं मिली, लेकिन अगर उन्हें अच्छे काम की पेशकश हुई तो उन्हें वहां काम करने से इनकार नहीं होगा।

अभिनेता ने कहा, 'मुझे पश्चिम से कभी काम की पेशकश नहीं मिली। मैं पहले भी कह चुका हूं और दोबारा कहूंगा, मैं भारतीय फिल्में करना चाहता हूं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए।' शाहरुख ने सोमवार शाम संवाददाताओं से कहा, 'हॉलीवुड में काम कर रहे लोग यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे नाम और भारतीयता का वहां प्रसार हो जो कि बेहद सराहनीय है एवं भविष्य की पीढ़ी के लिए अच्छी चीज है।'

उन्होंने कहा, 'मैं सोचता हूं कि क्या पश्चिम में कुछ करने के लिहाज से मैं सही हूं या नहीं। भाषा एक अवरोध है, लेकिन मुझे कुछ ऐसा प्रस्ताव मिले जिससे अभिनेता के तौर पर मुझे गौरव महसूस हो और बदले में दर्शक भी गौरव महसूस करें तो मैं उसे करना चाहूंगा। लेकिन इन 25 सालों में मुझे हॉलीवुड या पश्चिम से कोई पेशकश नहीं मिली है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, बादशाह, शाहरुख खान, हॉलीवुड, Shah Rukh Khan, Hollywood, Bollywood