विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2016

इस एक्टर को अपनी स्टारडम का क्रेडिट देते हैं शाहरुख खान, ऐसे मिली थी पहली फिल्म

इस एक्टर को अपनी स्टारडम का क्रेडिट देते हैं शाहरुख खान, ऐसे मिली थी पहली फिल्म
'दीवाना' में शाहरुख का किरदार पहले अरमान कोहली निभाने वाले थे.
नई दिल्ली:

अभिनेता रितेश देशमुख और फिल्मकार साजिद खान के सेलिब्रिटी चैट शो 'यारों की बारात' में बॉलीवुड सितारों की लाइफ से जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं. इस सप्ताह अनुष्का शर्मा के साथ शो के मेहमान रहे शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दौर के बारे में बात की. शाहरुख खान ने बताया कि उन्हें उनकी पहली फिल्म अभिनेता अरमान कोहली की वजह से मिली थी.

शाहरुख ने बताया कि 1992 में आई उनकी पहली फिल्म 'दीवाना' में पहले दिव्या भारती के साथ अरमान कोहली को कास्ट किया गया था, दोनों के पोस्टर भी छप गए थे. हालांकि, शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म होने के बाद ही अरमान ने फिल्म छोड़ दी. इसके बाद शाहरुख को फिल्म के लिए पूछा गया. शाहरुख ने फिल्म स्वीकार की और उसके बाद जो हुआ वह इतिहास बन गया.

फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स कायम किए और शाहरुख के लिए फिल्मों की लाइन लग गई. शाहरुख ने कहा कि अगर अरमान फिल्म नहीं छोड़ते तो उन्हें वह ब्रेक नहीं मिलता और इसलिए अपनी स्टारडम का क्रेडिट भी वह अरमान को देते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, दीवाना, अरमान कोहली, यारों की बारात, रितेश देशमुख, साजिद खान, Shah Rukh Khan, Shahrukh Khan, Deewana, Arman Kohli, Yaaron Ki Baarat, Riteish Deshmukh, Sajid Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com