
फिल्म 'ओम शांति ओम' के एक सीन में खुद भी नजर आई थीं डायरेक्टर फराह खान.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहरुख खान ने की अपनी महिला डायरेक्टर्स की तारीफ
शाहरुख : हालांकि बहुत कम महिलाओं के साथ काम किया है लेकिन अच्छा लगा
निर्देशक फराह खान और गौरी शिंदे के साथ कर चुके हैं काम
फराह उनके साथ काम करने वाली पहली महिला निर्देशक है, जिन्होंने लगातार तीन हिट फिल्में 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में उन्हें निर्देशित किया है और गौरी शिंदे ने उनके साथ फिल्म 'डियर जिंदगी' में काम किया है'
न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार शाहरख ने अपने एक बयान में कहा, 'हालांकि मैंने बहुत कम महिला निर्देशकों के साथ काम किया है लेकिन उनके साथ काम करके मुझे काफी मजा आता है क्योंकि एक ही तरह के दृश्य के लिए उनकी संवेदनशीलता बहुत अलग तरह की होती है. मेरे लिए भी एक पुरुष होने के नाते एक महिला की तरह किसी दृश्य को समझना मुश्किल होता है, इसलिए एक अभिनेता के रूप में यह मुझे एक नया आयाम देता है.'

(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं