विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

'दिलवाले' शाहरुख, काजोल और वरुण से मिलने पहुंची 'टेनिस परी' सानिया मिर्जा

'दिलवाले' शाहरुख, काजोल और वरुण से मिलने पहुंची 'टेनिस परी' सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)
हैदराबाद: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और 'दिलवाले' फिल्म की पूरी टीम ने हैदराबाद में फिल्म के सेट पर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ शानदार शाम बिताई। शाहरुख ने ट्विटर पर सानिया के दौरे की तस्वीरें साझा कीं और कहा कि वह टीम के लिए बिरयानी लेकर आईं।

SRK ने सानिया, काजोल, कोरियोग्राफर दोस्त फराह खान, वरुण धवन और अभिनेता वरुण शर्मा के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की।
शाहरुख ने सानिया की प्रशंसा करते हुए लिखा कि सानिया, (टेनिस खेलने के दौरान) आपके 'रिटर्न्‍स' बेदाग होते हैं, लेकिन आप जो बिरयानी लेकर आईं वह और ज्यादा शानदार है। आपकी मुस्कान ने पूरे सेट को जीत लिया। धन्यवाद।

सानिया ने शाहरुख के जवाब में कहा कि आपका आभार। खुश हूं कि आखिरकार आपको बिरयानी खाने का समय मिला।
बाद में वरुण धवन ने भी बिरयानी के लिए सानिया को शुक्रिया कहा। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन, दिलवाले, हैदराबाद, सानिया मिर्जा, ट्विटर, बिरयानी, Shah Rukh Khan, Dilwale, Sania Mirza, Varun Dhawan, Hyderabad, Twitter, Biryani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com