विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2015

शाहरुख और काजोल ने 'दिलवाले' की शूटिंग शुरू की, तस्वीरें की साझा

शाहरुख और काजोल ने 'दिलवाले' की शूटिंग शुरू की, तस्वीरें की साझा
सोफिया: बॉलीवुड में बड़े पर्दे की मशहूर जोड़ी शाहरुख और काजोल ने बुल्गारिया में निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग शुरू कर दी है। यह जोड़ी साल 2010 में आई फिल्म 'माई नेम इज खान' में अंतिम बार नजर आई थी।

49 वर्षीय अभिनेता शाहरुख ने ट्विटर पर अपनी, काजोल और रोहित की एक तस्वीर साझा की और अपनी टीम को 'चिर युवा' बताया।

शाहरुख ने फोटो साझा करते हुए और जॉन लेनन को उद्धृत करते हुए लिखा, 'अपनी उम्र को मित्रों से गिनो, उनकी उम्र  से नहीं, अपने जीवन को मुस्कुराहटों से गिनो, आंसुओं से नहीं'- लेनेन। यह टीम चिरयुवा है।' शाहरुख ने इससे पहले ट्वीट किया था कि उन्होंने शूटिंग शुरू होने का एक साल इंतजार किया है।

  शाहरख ने ट्वीट किया, 'दिलवाले समय...., रोहित की टीम के मुस्कुराते चेहरों को देखने का इंतजार नहीं कर सकता। फिर से मस्ती के शुरू होने का एक साल इंतजार किया.... बुल्गारिया एक्सप्रेस।'

रोहित के साथ शाहरुख की यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले साल 2013 में शाहरुख ने रोहित के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' में काम किया था।  फिल्म में शाहरुख-काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति सेनन भी काम कर रहे हैं। फिल्म को इस साल क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, शाहरुख खान, काजोल, रोहित शेट्टी, दिलवाले, दिलवाले का शूटिंग, Bollywood, Shahrukh Khan, Kajol, Rohit Shetty, Dilwale, Shooting Of Dilwale