विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2017

'जब हैरी मेट सेजल' का पहला गाना रिलीज, शाहरुख खान से बोलीं अनुष्का शर्मा- हां बनूंगी तेरी राधा...

शाहरुख खान ने फिल्म का पहला गाना अहमदाबाद में 7000 सेजल नाम की लड़कियों के साथ लॉन्च किया.

'जब हैरी मेट सेजल' का पहला गाना रिलीज, शाहरुख खान से बोलीं अनुष्का शर्मा- हां बनूंगी तेरी राधा...
राधा... गाने के एक सीन में थिरकते शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्रेलर से पहले 'जब हैरी मेट सेजल' का पहला गाना हुआ रिलीज
पंजाबी लड़के हैरी और गुजराती लड़की सेजल पर बेस्ड है फिल्म की कहानी
4 अगस्त को रिलीज होगी इम्तियाज अली की 'जब हैरी मेट सेजल'
नई दिल्ली: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का पहला गाना रिलीज हो गया है. राधा.. टाइटल के इस गाने की शुरुआत में शाहरुख अनुष्का को समझाते हैं कि पंजाबी गायक आखिर इतनी जोर से क्यों गाने हैं? एक और जहां शाहरुख की बात आपको इमोशनल कर देगी, वहीं अनुष्का के एक्सप्रेशन्स आपको हंसने पर मजबूर कर सकते हैं. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी मुंडे हैरी का किरदार निभा रहे हैं. जबकि अनुष्का गुजराती लड़की सेजल बनी हैं.

देखें राधा का वीडियो....
 
राधा.. गाने को प्रीतम ने कम्पोज किया है जबकि शाहिद माल्या और सुनिधि चौहान ने इसे बेहतरीन तरीके से गाया है. 
 
अनुष्का शर्मा ने इसे ट्विटर पर जारी करते हुए लिखा, "हां हैरी! बनूंगी तेरी राधा! मुझे लगा तुम्हें हमेशा से पता था!"
 
शाहरुख खान ने फिल्म के पहले गाने को अहमदाबाद में 7000 सेजल नाम की लड़कियों के साथ लॉन्च किया. इसकी तस्वीर ट्विटर पर जारी कर शाहरुख ने लिखा, "मेरी सेजल, मेरी राधा... मैंने इम्तियाज (डायरेक्टर) को यह फोटो खींचने को कहा ताकि वह पिक्चर में न दिखे. सभी को प्यार..."

बताते चलें कि, फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (2008) और जब तक है जान (2012) के बाद शाहरुख और अनुष्का तीसरी बार फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग प्राग, बुडापेस्ट और पंजाब में हुई है. फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के साथ रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर से पहले फिल्म के तीन मिनी ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं. 

पहले मिनी ट्रेलर में शाहरुख खुद को चीप और कैरेक्टरलेस बता रहे हैं. देखे वीडियो...


दूसरे मिनी ट्रेलर में अनुष्का शाहरुख को कानूूनी सलाह दे रही हैं. देखें वीडियो...


तीसरे मिनी ट्रेलर में शाहरुख और अनुष्का के बीच नोकझोंक देखने को मिल रही है. देखें वीडियो...

फिल्म 4 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी.

(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com