
'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर फिल्म 'रईस' को प्रमोट करने पहुंचे थे शाहरुख खान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेट पर बिगड़ी कपिल शर्मा की तबीयत, हो गए बेहोश!
बिना शूटिंग किए घर लौटे शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा
क्या कृष्णा अभिषेक के नए शो को लेकर तनाव में हैं कपिल शर्मा?
कपिल शर्मा पिछले कई दिनों से तनाव में चल रहे हैं. आगामी फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' की टीम भी हाल ही में फिल्म को प्रमोट करने कपिल के शो में आई थी, लेकिन कपिल की तबीयत बिगड़ने की वजह से शूट कैंसल करना पड़ा. वह शो के बारे में कुछ ज्यादा ही सोच रही हैं, जो उनकी तबीयत पर असर डाल रहा है.
कथित तौर पर शो की टीआरपी घट रही है, जिसे बढ़ाने के लिए कपिल जी-जान लगा रहे है. इसके साथ ही उनके प्रतिद्वंद्वी कृष्णा अभिषेक का नया शो 'द ड्रामा कंपनी' उन्हें के चैनल (सोनी टीवी) पर लॉन्च होने को तैयार है. शायद इसी वजह से कपिल तनाव में है. कपिल शर्मा की पुरानी क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सीमोंस और उनके को-स्टार रहे अली असगर ने भी कृष्णा से हाथ मिला लिया है. हिंदोस्तान टाइम्स के सूत्रों के मुताबिक, अब जब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का नया शो भी इसी चैनल पर शुरू हो रहा है तो कपिल शर्मा के लिए यह मुश्किलों से भरा साबित हो सकता है."
इसी बीच कपिल शर्मा के पुराने दोस्त और को-स्टार रहे चंदन प्रभाकर ने 'द कपिल शर्मा शो' में वापसी कर ली है. कपिल ने भारती सिंह और उनके मंगेतर हर्ष लिंबाचिया को भी गेस्ट कास्ट के तौर पर साइन किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं