विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2015

सोनू निगम को खुद से बेहतर लगती है शान की आवाज

सोनू निगम को खुद से बेहतर लगती है शान की आवाज
सोनू निगम की फाइल फोटो
मुंबई: बॉलीवुड पार्श्व गायक सोनू निगम का मानना है कि शान की आवाज़ उनसे बेहतर है। उन्होंने आगामी फिल्म 'बा बा ब्लैक शीप' शान के सुपर्बिया बैंड की ओर से गीत गाया है।

सोनू ने ट्विटर पर शुक्रवार को लिखा, 'शान के लिए गाना एक सम्मान है। शान की आवाज मुझसे बेहतर है। यह गीत फिल्म 'बा बा ब्लैक शीप' के लिए उनके सुपर्बिया द्वारा बनाया गया है।' शान और सोनू दोनों पिछले कुछ दशकों से भारतीय संगीत उद्योग का हिस्सा रहे हैं। उन्हें उनके मधुर और रोमांटिक गीतों के लिए जाना जाता है। विश्वास पांड्या द्वारा निर्देशित फिल्म 'बा बा ब्लैक शीप' में मनीष पॉल, अनुपम खेर और अन्नू कपूर जैसे सितारे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनू निगम, शान, बा बा ब्लैक शीप, Sonu Nigam, Shaan, Ba Ba Black Sheep