नई दिल्ली:
फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'राय' का फर्स्ट लुक रिलीज किया है। यह पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय की लाइफ पर बेस्ड है। रामगोपाल वर्मा ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर किया है और मुथप्पा राय को दुनिया का सबसे बड़ा डॉन बताया है। उन्होंने बताया है कि 30 रुपए से शुरुआत, आज 30 हजार करोड़ की संपत्ति का मालिक है राय।
विवेक ओबेरॉय इस फिल्म से करीब तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं। वह आखिरी बार 2013 में 'कृष 3' में दिखाई दिए थे। रानगोपाल ने ट्विटर पर कहा है कि सबसे खतरनाक डॉन मुथप्पा राय को इंटरपोल ने अरेस्ट किया और भारत को सौंप दिया। आज लाखों लोग उसकी पूजा करते हैं। हालांकि उन्होंने अभी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है।
जानिए ट्वीट में क्या लिखा रामगोपाल वर्मा ने-
उन्होंने फर्स्ट लुक के साथ एक ट्वीट में लिखा है कि उसने 30 रुपए से अपनी यात्रा शुरू की थी और 30 साल बाद आज वह 30,000 करोड़ की संपत्ति का मालिक है।
विवेक ओबेरॉय इस फिल्म से करीब तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं। वह आखिरी बार 2013 में 'कृष 3' में दिखाई दिए थे। रानगोपाल ने ट्विटर पर कहा है कि सबसे खतरनाक डॉन मुथप्पा राय को इंटरपोल ने अरेस्ट किया और भारत को सौंप दिया। आज लाखों लोग उसकी पूजा करते हैं। हालांकि उन्होंने अभी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है।
जानिए ट्वीट में क्या लिखा रामगोपाल वर्मा ने-
उन्होंने फर्स्ट लुक के साथ एक ट्वीट में लिखा है कि उसने 30 रुपए से अपनी यात्रा शुरू की थी और 30 साल बाद आज वह 30,000 करोड़ की संपत्ति का मालिक है।
डी-कंपनी और अमेरिकन माफिया सहित दुनिया का वह इकलौता गैंगस्टर रहा है, जिसने साबित किया कि क्राइम पे करता है।#RaiMegaLaunch He started with Rs 30 in his pocket and after a 30 year criminal career is today worth 30,000 crores https://t.co/CMT5TRJ9DW
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 2, 2016
उन्होंने लिखा कि उसने एक छोटे से बैंक क्लर्क के रूप में काम किया और आज वह खुद एक बैंक है।#RaiMegaLaunch Only gangster in world including D Company and American Mafia who proved crime actually pays https://t.co/CMT5TRJ9DW
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 2, 2016
वह लिखते हैं कि सबसे खतरनाक डॉन मुथप्पा राय को इंटरपोल ने अरेस्ट किया और भारत को सौंप दिया। आज लाखों लोग उसकी पूजा करते हैं।#RaiMegaLaunch He started as a small time clerk in a bank and is now himself a bank https://t.co/CMT5TRJ9DW
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 2, 2016
उन्होंने यह भी बताया कि जहां भारत में एक सिंपल मर्डर के लिए 20 साल तक ट्रायल चलता है। वहीं, राय को 20 खून के लिए महज 21 महीने में रिहा कर दिया गया था।Most dreaded don Muththappa Rai was arrested by Interpol and deported to india and now lakhs of ppl worship him https://t.co/CMT5TRJ9DW
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 2, 2016
#RaiMegaLaunch It takes 20 yrs for a simple murder trial in india..Rai was acquitted in 20 murders in 21 months https://t.co/CMT5TRJ9DW
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 2, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रामगोपाल वर्मा, फिल्म, राय, फर्स्ट लुक, विवेक ओबेरॉय, Ramgopal Varma, Film, Opinion, First Look, Vivek Oberoi