विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2016

दिलीप कुमार की नातिन सायशा सैगल फिल्म 'शिवाय' से कर रही हैं डेब्यू, देखिए तस्वीरें

दिलीप कुमार की नातिन सायशा सैगल फिल्म 'शिवाय' से कर रही हैं डेब्यू, देखिए तस्वीरें
नई दिल्ली: अभिनेता और फिल्म निर्माता सुमित सैगल और अभिनेत्री शाहीन की बेटी सायशा सैगल बॉलीवुड में फिल्म 'शिवाय' से डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में सायशा अभिनेता अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। सायशा अभिनेता दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन हैं।
 

अजय देवगन के निर्देशन प्रतिभा से सायशा प्रभावित हुई हैं। वह उन्हें एक कलाकार का निर्देशक बताती हैं। वह फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म कम चुकी हैं।
 
सायशा ने बताया कि अजय सर कई सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं। वह काफी अनुभवी हैं, लिहाजा वह बखूबी जानते हैं कि उन्हें कलाकारों से कैसा अभिनय चाहिए। वह कलाकारों से सर्वश्रेष्ठ काम लेना जानते हैं और यही चीज उन्हें एक कलाकार का निर्देशक बनाती है। वह बहुत ही प्रतिभाशाली निर्देशक हैं।
 

अभिनय के साथ निर्देशन करना आसान नहीं है, लेकिन सायशा के अनुसार, अजय देवगन के लिए यह बच्चों का खेल है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को साथ-साथ अभिनय व निर्देशन करना मुश्किल लगता है। यह यकीनन बहुत चुनौतीपूर्ण होता होगा, लेकिन अजय सर अलग-अलग काम करने में सहज हैं। वह हर चीज को आसान बना देते हैं।
 

(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिलीप कुमार, नातिन, सायशा सैगल, फिल्म, शिवाय, अजय देवगन, Dilip Kumar, Granddaughter, Saigal Sayasha, Film, Shivaay, Ajay Degen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com