कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फेसबुक पेज से ली गई तस्वीर
मुंबई:
टीवी चैनलों पर आने वाले कॉमेडी शो में सबसे ज्यादा लोकप्रियता पाने वाले सब टीवी का कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने अपने 7 साल पूरे कर लिए। यह इस शो की सबसे बड़ी सफलता है। यह शो गुजराती नॉवेल पर बेस्ड है, जिसे सब टीवी पर वर्ष 2008 में जुलाई में लॉन्च किया गया था।
शो के हर एक एक्टर्स की कड़ी मेहनत का ही यह नतीजा है कि आज 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने अपने 7 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए, जो खुद में ही एक रिकॉर्ड है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस शो में 80 से 90 की तादाद में लोग एक टीम की तरह वर्क करते हुए नजर आते हैं।
बातचीत के दौरान सीरियल के डायरेक्टर हर्षद जोशी ने अपनी टीम के बारे में बहुत कुछ बताया- ‘हमारी लगभग 80 लोगों की टीम है जो रोजाना काम करती है। जिनमें से 25 आर्टिस्ट है और बाकी दूसरे डिपार्टमेंट में काम करने वाले लोग हैं। ये टेक्निशियन्स, लाइट मैन, मेकअप आर्टिस्ट, स्पॉट ब्वॉयज और साउंड इंजीनियर्स शो के रियल हीरोज है। इनकी वजह से ही शो आज इस मुकाम पर पहुंच पाया है।‘
उन्होंने बताया कि डायरेक्टर होने के नाते मुझे ये महसूस होता है कि मैं कैप्टन ऑफ द शिप हूं। जिसे स्टोरी राइटिंग से लेकर फाइनल एडिटिंग तक शो की हर सिंगल प्रोसेस में शामिल होना पड़ता है, लेकिन अब पूरी टीम परिवार की तरह हो गई है और इन बेहतरीन लोगों के साथ काम करना वाकई मजेदार है।
वहीं, शो के प्रोजेक्ट हेड सोहेल बताते हैं कि शो में काम करने वाले बहुत सारे लोग पहले दिन से हमारे साथ हैं। इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये लोग बिना किसी हेजीटेशन के लगातार 12 घंटों तक हमारे साथ काम करते हैं। वो कहते हैं कि सारे लोग इस शो का हिस्सा बनने के बाद काफी खुश हैं।
(सारी तस्वीरें कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फेसबुक पेज से ली गई हैं)
(सारी तस्वीरें कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फेसबुक पेज से ली गई हैं)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं