विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2015

बिग बी के घर 'जलसा' की सुरक्षा बढ़ाई गई

बिग बी के घर 'जलसा' की सुरक्षा बढ़ाई गई
मुंबई:

बिग बी अमिताभ बच्चन के घर के बाहर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। अमिताभ बच्चन अपने प्रशंसकों से मिलने हर रविवार सुबह अपने बंगले जलसा के आंगन में आते हैं। कोई शरारती तत्व घर के भीतर न आ पाए इसलिए सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है।

बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है , 'जलसा के बाहर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है। आम प्रशंसकों के बीच शरारती तत्वों को भी बंगले के भीतर आने का मौका मिल जाता है जिसके कारण मेरे फैंस परेशान होते रहते हैं। कभी कभी उनके कीमती सामान गुम हो जाते हैं। इसलिए जरा सर्तक रहें।'

अपने ब्लॉग में बिग बी ने यह भी लिखा कि उन्हें चाहने वाले जब रविवार को जुहू बीच घूमने जाते हैं, तब लौटते वक्त कई बार उनकी एक झलक पाने जलसा पहुंचते हैं। प्रशंसकों की भीड़ में कई नन्हें बच्चे फंस जाते हैं, रोते हैं, अपनों को ढूंढते हैं और तब उन्हें सबसे पहले सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। उनके परिजनों से मिलाने का आश्वासन दिया जाता है। बिग बी ने अपने ब्लॉग में ऐसे माता-पिता से अपील की है कि इतनी भीड़ में बच्चों को अकेला न छोड़ा करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amitabh Bachchan, Jalsa, अमिताभ बच्चन, जलसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com