विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2017

क्या सचमुच प्रियंका चोपड़ा ने फिर से कराई है नाक की सर्जरी!

प्रियंका की यह तस्वीर बहुत ही करीब से ली गई है, जिसे देख कर लोगों को इस बात का शक हुआ है कि उन्होंने नोज जॉब कराया है. कुछ लोगों ने तो कमेंट कर पूछ भी लिया है कि क्या आपने फिर से नोज जॉब कराया है.

क्या सचमुच प्रियंका चोपड़ा ने फिर से कराई है नाक की सर्जरी!
हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में अपने अभि‍नय का कमाल दिखा चुकी प्रियंका चोपड़ा कई दिनों तक इस फिल्म को प्रमोट करने के सिलसिले में भारत से बाहर थीं. कुछ समय पहले ही वे भारत लौट आई हैं. खबरें हैं कि प्रियंका कुछ ही दिन के लिए भारत लौटी हैं, वे संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में एक गीत को अपनी आवाज देने का काम पूरा करने के लिए यहां लौटी हैं. यहां अपने कुछ काम निपटा कर प्रियंका फिर से अमेरिका लौटने की तैयारी में हैं. बहरहाल, पिछले कुछ दिनों से प्रियंका किसी न किसी वजह को लेकर ट्रोल करने ही लगती हैं. अब एक बार फिर प्रियंका को उनके फैन्स ने पकड़ा है. इस बार उनकी इंस्टाग्राम फोटो को लोग शक की निगाहों से देख रहे हैं.
 
 

Is it ok to be super excited about heading home?! #mumbaikar

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on



जी हां, हाल ही में प्रियंका ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसे लेकिन उनके फैन्स के पॉजिटिव कमेंट्स तो आए हैं, लेकिन साथ में खुराफाती दिमाग फैन्स ने एक और चीज नोटिस की है.

प्रियंका की यह तस्वीर बहुत ही करीब से ली गई है, जिसे देख कर लोगों को इस बात का शक हुआ है कि उन्होंने नोज जॉब कराया है. कुछ लोगों ने तो कमेंट कर पूछ भी लिया है कि क्या आपने फिर से नोज जॉब कराया है.
 
 
priyanka
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आपकी नाक अब भद्दी दिख रही है. खैर यह बात तो हम नहीं कह सकते कि प्रियंका ने नोज जॉब कराया है या नहीं, लेकिन फैन्स ने जो देखा और नोट किया उसे नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता. एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की गई प्रियंका की इस तस्वीर को तकरीबन 677,530 लाइक मिल चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com