विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2015

सरोज खान ने मुझे सिखाया बॉलीवुड नृत्य : माधुरी दीक्षित

सरोज खान ने मुझे सिखाया बॉलीवुड नृत्य : माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित (फाइल फोटो)
मुम्बई: माधुरी दीक्षित अपने नृत्य से लाखों लोगों का दिल जीत लेती हैं लेकिन इन बॉलीवुड स्टार ने खुलासा किया कि यह कुशल कोरियोग्राफर सरोज खान ही थीं जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड नृत्य सिखाया।

माधुरी (47) ने अपनी ऑनलाइन डांस एकेडमी ‘डांस विद माधुरी’ के कार्यक्रम के मौके पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरोज खान जी मेरी समस्या अच्छी तरह जानती थीं। मेरी समस्या यह थी कि मैं शास्त्रीय नृत्यांगना थी... मैं कथक में प्रशिक्षित थी और मैं बॉलीवुड नृत्य नहीं जानती थी। जब हम ‘उत्तर दक्षिण’ कर रहे थे तब सरोजजी ने मुझसे कहा कि बालीवुड डांस सीखो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे कहा कि जब हम तेजाब करेंगे तो मुझे ढेर सारा रिहर्सल करना होगा। मैंने उनसे बॉलीवुड नृत्य सीखा।’’ ‘धक धक गर्ल’ के लिए नृत्य तनाव दूर करने वाला भी है।

उन्होंने लोगों से संजय लीला भंसाली की वर्ष 2002 की फिल्म ‘देवदास’ में उनके हिट नंबर ‘डोला रे’ का इन फिल्मकार की अगली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की ‘पिंगा’ से तुलना नहीं करने की अपील की।

कई प्रशंसकों ने कहा है कि यह गाना (पिंगा) ‘डोला रे डोला’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी की याद दिलाता है। पिंगा में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा हैं। माधुरी ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगी कि तुलना मत कीजिए और जैसा है, उसका उसी रूप में मजे लीजिए।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माधुरी दीक्षित, सरोज खान, बॉलीवुड, Madhuri Dikshit, Saroj Singh, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com