
संजय दत्त और मान्यता की शादी 2008 में हुई थी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गर्मी की छुट्टियों में यूरोप की सैर पर निकली दत्त फैमिली
बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर संजय दत्त ने किया फैमिली को ज्वाइन
मान्यता दत्त, संजय की तीसरी पत्नी हैं, जोड़ी की शादी 2008 में हुई थी
बेशक इस समर वेकेशन को मान्यता अपनी फैमिली के साथ खूब एन्जॉय कर रही हैं. तस्वीरों में वे पति संजय दत्त और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रही हैं.
देखें, दत्त फैमिली के वेकेशन की तस्वीरे...
गौरतलब है कि संजय दत्त ने तीन शादियां की है. पहली पत्नी ऋचा शर्मा के निधन और दूसरी पत्नी रिया पिल्लाई से तलाक लेने के बाद, संजय दत्त ने मान्यता से साल 2008 में शादी की थी. दोनों की उम्र में करीब 20 साल का अंतर है. संजय दत्त जहां 57 साल (29 जुलाई, 1959) के हो चुके हैं तो वहीं मान्यता की उम्र महज 37 साल (22 जुलाई, 1979) है. मान्यता सिर्फ अपने बच्चों के साथ ही नहीं, बल्कि संजय दत्त की पहली पत्नी की बेटी त्रिशाला दत्त के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखी गई हैं.
बता दें कि साल 2003 में प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में मान्यता ने एक आइटम सॉन्ग 'अल्हड़ जवानी' में काम किया था. इसी के बाद मान्यता को बॉलीवुड में पहचान मिली. मान्यता जब बॉलीवुड में आईं तो उन्होंने अपना नाम सारा खान रख लिया था. हालांकि, 'गंगाजल' में काम करने के बाद प्रकाश झा ने ही उन्हें नया स्क्रीन नाम मान्यता दिया.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं