विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2017

स्विमसूट में नजर आईं संजय दत्त की पत्नी, फैमिली के साथ यूरोप की सैर पर निकलीं

'भूमि' और 'साहेब बीवी और गैंगस्‍टर 3' जैसी फिल्मों में व्यस्त संजय दत्त अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर फैमिली के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.

स्विमसूट में नजर आईं संजय दत्त की पत्नी, फैमिली के साथ यूरोप की सैर पर निकलीं
संजय दत्त और मान्यता की शादी 2008 में हुई थी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गर्मी की छुट्टियों में यूरोप की सैर पर निकली दत्त फैमिली
बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर संजय दत्त ने किया फैमिली को ज्वाइन
मान्‍यता दत्त, संजय की तीसरी पत्नी हैं, जोड़ी की शादी 2008 में हुई थी
नई दिल्ली: संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त इन दिनों यूरोप के अलग-अलग देशों इटली, फ्रांस की सैर कर रही हैं. इस वेकेशन के दौरान मान्यता के जुड़वां बच्चे बेटी इकरा और बेटा शहरान मौजूद हैं. 'भूमि' और 'साहेब बीवी और गैंगस्‍टर 3' जैसी फिल्मों में व्यस्त संजय दत्त, अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर फैमिली के साथ एन्जॉय करने पहुंच गए हैं. इस वेकेशन के अपडेट्स मान्यता इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को दे रही हैं. गुरुवार सुबह उन्होंने स्विमसूट में अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें मान्यता पूल से बाहर निकलती दिख रही हैं. बैकगाउंड में फ्रेंच रिवरा की खूबसूरती साफ नजर आ रही है.
 

बेशक इस समर वेकेशन को मान्यता अपनी फैमिली के साथ खूब एन्जॉय कर रही हैं. तस्वीरों में वे पति संजय दत्त और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रही हैं.

देखें, दत्त फैमिली के वेकेशन की तस्वीरे...
 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on


 
 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on


 
 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on


 
 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on


 
 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on


गौरतलब है कि संजय दत्त ने तीन शादियां की है. पहली पत्नी ऋचा शर्मा के निधन और दूसरी पत्नी रिया पिल्लाई से तलाक लेने के बाद, संजय दत्त ने मान्‍यता से साल 2008 में शादी की थी. दोनों की उम्र में करीब 20 साल का अंतर है. संजय दत्त जहां 57 साल (29 जुलाई, 1959) के हो चुके हैं तो वहीं मान्यता की उम्र महज 37 साल (22 जुलाई, 1979) है. मान्‍यता सिर्फ अपने बच्‍चों के साथ ही नहीं, बल्कि संजय दत्‍त की पहली पत्‍नी की बेटी त्रिशाला दत्‍त के साथ भी क्‍वालिटी टाइम बिताते हुए देखी गई हैं.
 
 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on


बता दें कि साल 2003 में प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में मान्यता ने एक आइटम सॉन्ग 'अल्हड़ जवानी' में काम किया था. इसी के बाद मान्यता को बॉलीवुड में पहचान मिली. मान्यता जब बॉलीवुड में आईं तो उन्होंने अपना नाम सारा खान रख लिया था. हालांकि, 'गंगाजल' में काम करने के बाद प्रकाश झा ने ही उन्हें नया स्क्रीन नाम मान्यता दिया.

(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: