विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2012

'नच बलिए-5' में शौहर के साथ थिरकेंगी सानिया मिर्जा

'नच बलिए-5' में शौहर के साथ थिरकेंगी सानिया मिर्जा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा एवं उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक रियलिटी शो 'नच बलिए-5' में कदम थिरकाते नजर आएंगे।
मुंबई: टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा एवं उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक रियलिटी शो 'नच बलिए-5' में कदम थिरकाते नजर आएंगे।

यद्यपि इस चर्चित जोड़ी के कार्यक्रम में भाग लेने की अटकलें लग रही थीं। अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। सानिया एवं शोएब के भाग लेने की औपचारिक घोषणा बुधवार को की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार सानिया एवं शोएब अतिथि के रूप में सिर्फ एक या दो कड़ियों में भाग लेंगे। सानिया-शोएब के भाग लेने पर स्टार प्लस के महाप्रबंधक नचिकेत पंत ने मंगलवार को कहा, मैं बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स में सानिया से मिला था। देखते हैं।

'नच बलिए-5' का प्रसारण 29 दिसम्बर से स्टार प्लस पर होगा। इस शो में सानिया-शोएब के अलावा 11 सेलिब्रेटी जोड़े भाग लेंगी।

कार्यक्रम में निर्णायक बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, फिल्म निर्देशक साजिद खान एवं नृत्य निर्देशक टेरेंस लेविस होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्जा, शोएब मलिक, नच बलिए-5, Sania Mirza, Nach Baliye 5, Shoaib Malik