विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2016

'टाइगर' बनकर लौटेंगे सलमान खान, ईद 2018 पर रिलीज़ होगी 'टाइगर ज़िन्दा है'

'टाइगर' बनकर लौटेंगे सलमान खान, ईद 2018 पर रिलीज़ होगी 'टाइगर ज़िन्दा है'
नई दिल्ली: 100-200-300 करोड़ी-क्लब के लिहाज़ से देखें, तो पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के सबसे कामयाब सितारे रहे हैं सलमान खान, जिनकी सभी फिल्में सुपरहिट रही हैं, और प्रशंसकों को हमेशा इंतज़ार रहता है कि अब सलमान किस फिल्म में किस रूप में दिखाई देंगे... इस वक्त भी वह कबीर खान की 'ट्यूबलाइट' में काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ चीनी अभिनेत्री झू झू नज़र आएंगी, और दर्शकों को बेसब्री से उसका इंतज़ार है...

लेकिन 'डीएनए' में प्रकाशित एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के प्रशंसकों के लिए सबसे बड़ी ख़बर यह है कि 'भाई' इसके बाद वर्ष 2012 में आई अपनी ही हिट फिल्म 'एक था टाइगर' के सीक्वेल में काम करेंगे, जिसे अस्थायी तौर पर 'टाइगर ज़िन्दा है' के नाम से पुकारा जा रहा है...

बॉलीवुड सुपरस्टार 'दबंग' सलमान खान की 'एक था टाइगर' यशराज बैनर के तले बनी फिल्म थी, जिसे कबीर खान ने निर्देशित किया था, लेकिन इस सीक्वेल के निर्दशन का ज़िम्मा सलमान की ताजातरीन फिल्म 'सुल्तान' के निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र को सौंपा गया है, हालांकि फिल्म का निर्माण उसी बैनर तले होगा, जहां पहली फिल्म बनी थी...

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, कबीर खान ने स्वेच्छा से 'टाइगर ज़िन्दा है' के सीक्वेल की ज़िम्मेदारी अली अब्बास ज़फ़र को दी है, और दोनों फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर लगातार एक-दूसरे से संपर्क में हैं...

इस बीच, डीएनए की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर सलमान खान के प्रशंसक काफी उत्साह में दिख रहे हैं, और गुरुवार को 'Tiger Zinda Hai' ट्रेंड करने लगा था...

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि क्या 'टाइगर ज़िन्दा है' की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी, और क्या रॉ एजेंट 'टाइगर' के प्यार में पड़कर सब कुछ छोड़ देने वाली पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट 'ज़ोया' का किरदार अदा करने वाली कैटरीना कैफ इस सीक्वेल का भी हिस्सा होंगी या नहीं... लेकिन अली अब्बास ज़फ़र की पहली फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' के वक्त से ही कैटरीना से चली आ रही उनकी की दोस्ती को देखते हुए कैटरीना के इस फिल्म का हिस्सा बनने की उम्मीदों को नकारा नहीं जा सकता...

फिलहाल सलमान खान 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका वर्ष 2017 में ईद पर रिलीज़ होना तय है... उधर, राजकुमार संतोषी की अनाम फिल्म तथा होम प्रोडक्शन 'दबंग 3' अनिश्चित काल के लिए टल चुकी हैं... सो, मौजूदा हालात को देखते हुए 'टाइगर ज़िन्दा है' के निर्माताओं को उम्मीद है कि वर्ष 2018 की ईद पर फिल्म को रिलीज़ कर पाएंगे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, टाइगर ज़िन्दा है, कबीर खान, यशराज फिल्म्स, ट्यूबलाइट, अली अब्बास ज़फ़र, कैटरीना कैफ, Salman Khan, Ek Tha Tiger, Tiger Zinda Hai, Kabir Khan, Tubelight, Katrina Kaif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com