
सलमान खान ने साझा की 'ट्यूबलाइट' के पहले गाने की यह फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'ट्यूबलाइट' का पहला गाना द रेडियो सॉन्ग 16 मई को रिलीज होगा.
सलमान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.
सलमान स्टारर 'ट्यूबलाइट' ईद के मौके पर रिलीज होगी.
ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज होने वाली 'ट्यूबलाइट' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. यह कबीर के साथ सलमान की तीसरी फिल्म है. इससे पहले जोड़ी ने एक था टाइगर (2012) और बजरंगी भाईजान (2015) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
'ट्यूबलाइट' 1962 सिनो-इंडिया वॉर पर बेस्ड फिल्म बताई जा रही है, इसमें सलमान के अलावा सोहेल खान और चाइनीज एक्ट्रेस झू झू भी अहम रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करेंगे. 15 साल के इंतजार के बाद फैन्स किसी फिल्म में सलमान और शाहरुख की जोड़ी को साथ देख पाएंगे। ये दोनों सितारे साल 2002 में आखिरी बार फिल्म 'हम तुम्हारे हैं सनम' में साथ नजर आए थे. हालांकि फिल्म 'ट्यूबलाइट' से पहले ही इन दोनों को 'बिग बॉस' में देखा गया था. 'बिग बॉस' में शाहरुख अपनी फिल्म 'रईस' को प्रमोट करने आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं