
सलमान खान, यूलिया वंतूर के साथ गुरुवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके में देखे गए.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान को शाहरुख से गिफ्ट में मिली 1.10 करोड की मर्सडीज कार
नई कार में गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिखे सलमान
शाहरुख खान की आगामी फिल्म में कैमियो करेंगे सलमान

'गर्लफ्रेंड' यूलिया वंतूर के साथ दिखे सलमान खान


गुरुवार रात सलमान खान बांद्रा इलाके में किसी फ्रेंड की पार्टी में शाहरुख खान द्वारा गिफ्ट की गई कार में पहुंचे! इस दौरान सलमान जहां फ्रंट सीट पर दिखे तो यूलिया और सोनाक्षी बैक सीट पर नजर आईं. बता दें, यह कार मर्सडीज GLE 43amg Coupe है, जिसकी कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपए है.

हाल ही में सलमान खान को शाहरुख खान की आने वाली निर्देशक आनंद एल. राय की फिल्म के सेट पर देखा गया था. सलमान इस फिल्म में एक गाने में नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, जब सलमान गाने की शूटिंग के लिए सेट पर आए तब शाहरुख ने उन्हें ब्रांड न्यू कार देकर चौंका दिया था. शाहरुख अभी तक इस बिना नाम वाली फिल्म में बौने व्यक्ति के किरदार में होंगे.
गौरतलब है कि, 23 जून को रिलीज हुई सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' में शाहरुख ने एक जादूगर का किरदार निभाया था. फिल्म में लक्ष्मण (सलमान) के किरदार को अहम फैसला लेने के लिए यह जादूगर प्रोत्साहित करता है. शाहरुख ने 17 साल के बाद सलमान खान की फिल्म में कैमियो किया था, इससे पहले सलमान 2000 में आई फिल्म 'हर दिल जो प्यार करेगा' के एक सीन में नजर आए थे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं