Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान और रोमानियाई टीवी अभिनेत्री लूलिया वांटर की मुलाकात दो साल पहले विदेश में हुई थी, और अब लूलिया से शादी के सवाल पर सलमान गंभीर लग रहे हैं...
वैसे देश के 'मोस्ट एलिजिबल' कुंवारों में शुमार किए जाते रहे सलमान खान के अलग-अलग अभिनेत्रियों से रिश्तों को लेकर चर्चाएं हमेशा सुर्खियों में रही हैं... कभी मीडिया में उनकी प्रेमिका के तौर पर सोमी अली का नाम उछाला गया, कभी संगीता बिजलानी का, कभी ऐश्वर्या राय का, और हाल ही तक कैटरीना कैफ इस कड़ी में ताजातरीन अभिनेत्री थीं... लेकिन सलमान खान ने इनमें से किसी भी रिश्ते को कभी सार्वजनिक रूप से कबूल नहीं किया...
लेकिन अब हाल ही के दिनों में बहुत-से लोगों ने 47-वर्षीय सल्लू भाई को मुंबई के बांद्रा में, और फिर गोवा में एक सुनहरे वालों वाली लड़की के साथ घूमते देखा, जो कोई और नहीं, रोमानियाई टीवी अभिनेत्री लूलिया वांटर थीं... दोनों को लगातार हर रोज़ बांद्रा के एक पांच-सितारा होटल में देखा गया, जबकि गोवा में सलमान खान अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, और फुर्सत के पलों में उन्हें लूलिया के साथ देखा गया...
सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान और लूलिया की मुलाकात दो साल पहले विदेश में हुई थी, उसके बाद दोनों लगातार एक-दूसरे से संपर्क में रहे, और अब वे एक-दूसरे के काफी करीब हैं... सलमान के करीबियों पर भरोसा करें, तो लूलिया से शादी के सवाल पर सलमान खान गंभीर लग रहे हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, लूलिया वांटर, लूलिया वंटूर, सलमान खान की शादी, Salman Khan, Lulia Vantur, Salman Khan Marriage