विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2013

'बिग बॉस' के लिए सलमान सर्वश्रेष्ठ मेजबान : अपूर्व

'बिग बॉस' के लिए सलमान सर्वश्रेष्ठ मेजबान : अपूर्व
सलमान खान का फाइल फोटो
मुंबई:

हाल में रिएलिटी शो 'बिग बॉस साथ 7' से बेदखल हुए टीवी अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री ने सलमान खान के बतौर मेजबान अजीबोगरीब प्रतिभागियों और घर के हालातों से निबटने पर उनकी तारीफ की है।

अपूर्व ने एक साक्षात्कार में कहा, मेरा ख्याल है कि जिस तरह सलमान भाई शो की मेजबानी करते हैं उस तरह कोई नहीं कर सकता। यकीन मानिए शो की मेजबानी करना बहुत बहुत मुश्किल है।

सलमान चौथे संस्करण से 'बिग बॉस' का हिस्सा हैं और तब से इसकी मेजबानी कर रहे हैं। शो को 'बिग बॉस' के घर में होने वाले झगड़ों और ड्रामे से लोकप्रियता मिली है।

अपूर्व ने कहा, वहां अजीब-अजीब लोग हैं और उनके जवाब भी अनोखे हैं, लेकिन सलमान भाई बहुत हाजिरजवाब हैं। वह किसी को डांटते भी हैं तो बड़े प्यार से और यह भी बताते हैं कि क्या होना चाहिए और क्या नहीं।

उन्होंने कहा, जब मस्ती करने की बारी आती है तो वह भी आगे आ जाते हैं। मुझे लगता है कि शो के लिए वह सर्वश्रेष्ठ मेजबान हैं।

अपूर्व 'जस्सी जैसी कोई नहीं' और 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' सरीखे टीवी कार्यक्रमों के लिए जाने जाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, अपूर्व अग्निहोत्री, बिग बॉस 7, Salman Khan, Apurva Agnihotri, Bigg Boss
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com