विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2015

शर्मिला नहीं, बस किसिंग सीन करने में असहज हूं : सलमान खान

शर्मिला नहीं, बस किसिंग सीन करने में असहज हूं : सलमान खान
मुंबई: कई फिल्मों में रोमांटिक भूमिकाएं निभा चुके सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि वह किसिंग सीन देने में असहज महसूस करते हैं, इसलिए उन्हें नहीं लगता कि फिल्मों में कभी किसिगं सीन देने की जरूरत है।

सलमान को आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में उनके लोकप्रिय किरदार 'प्रेम' में देखा जाएगा। सलमान ने हॉटस्टार ऑरिजनल्स शो के 'एम बोले तो' में अपने निजी जीवन के बारे में कई बातें साझा की। उनसे जब शो के मेजबान हुसैन दलाल ने पर्दे पर चुम्बन दृश्य न करने का कारण पूछा, तो उन्होंने बताया, 'मैं इसमें काफी असहज हो जाता हूं। मैं शर्मिला नहीं हूं, लेकिन मुझे यह पसंद नहीं है। मुझे नहीं लगता कि पर्दे पर ऐसा दृश्य देने की जरूरत महसूस है। जिस दिन ऐसी जरूरत होगी, कर लूंगा।'

इस शो में सलमान और उनकी जोड़ीदार सोनम कपूर ने अपनी फिल्मों, परिवार के बारे में बात की और प्रशंसकों के मेल व अपने पहले 'प्रेम' को लेकर भी विचार साझा किए। सलमान और सोनम की मुख्य भूमिका वाली 'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर को रिलीज हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, किसिंग सीन, प्रेम रतन धन पायो, Salman Khan, Kissing Scene, Prem Ratan Dhan Paayo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com