विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2012

सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय स्टार बने सलमान खान

सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय स्टार बने सलमान खान
नई दिल्ली: हिन्दी फिल्मों के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन, ‘बादशाह’ शाहरुख खान और ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान को पीछे छोड़ते हुए बालीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मी सितारे बन गए हैं।

सोशल मीडिया वेबसाइटों फेसबुक, गूगल प्लस, ट्विटर और वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यू-ट्यूब पर नजर रखने वाली एक प्रमुख वेबसाइट ‘फेमकाउंट’ के मुताबिक चर्चित टीवी शो ‘बिग बॉस’ के प्रस्तोता सलमान के सोशल मीडिया पर 38,556,143 प्रशंसक हैं। सल्लू के फेसबुक पेज को 6,232,897 लोगों ने ‘लाइक’ किया है जबकि ट्विटर पर उनके 2,894,098 फॉलोअर हैं।

हाल ही में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर कदम रखने वाले ‘टाइगर’ सलमान के आधिकारिक पेज को 62,29,849 लोगों ने ‘लाइक’ किया है जबकि माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उनके 28,90,156 लाख फालोअर हैं। यू-ट्यूब पर उनके सबसे बड़े अकाउंट को 11 लाख से अधिक बार देखा गया है।

कभी नंबर एक पर चल रहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लोकप्रियता के क्रम में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। फेमकाउंट के मुताबिक, बिग बी के सोशल मीडिया पर 36,848,403 चाहने वाले हैं। फेसबुक पर अमिताभ बच्चन के आधिकारिक पेज को 31,28,174 लोगों ने ‘लाइक’ किया है, जबकि ट्विटर पर उनके 37,53,380 फालोअर हैं।

अपनी फिल्म ‘जब तक है जान’ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में चल रहे ‘रोमांस के बेताज बादशाह’ शाहरुख खान सोशल मीडिया पर तीसरे सबसे लोकप्रिय फिल्मी सितारे बन गए हैं। वेबसाइट के मुताबिक ‘किंग खान’ के सोशल मीडिया में 35,310,535 चाहने वाले हैं। फेसबुक पर 32,05,643 लोगों ने ‘बादशाह’ के पेज को ‘लाइक’ किया है, जबकि ट्विटर पर उनके 30,25,738 फॉलोअर हैं। वहीं गूगल प्लस पर उनके 12,30,425 ‘दीवाने’ हैं।

ऑस्कर पुरस्कारों से सम्मानित ‘संगीत सम्राट’ एआर रहमान लोकप्रियता के मामले में चौथे नंबर पर हैं। सोशल मीडिया में उनके कुल 34,710,858 प्रशंसक हैं। फेसबुक पर उनके पेज को करीब 93,24,516 लोगों ने ‘लाइक’ किया है और ट्विटर पर उनके 15,55,048 फॉलोअर हैं। इस सूची में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान 30,114,517 प्रशंसकों के साथ पांचवें नंबर पर विराजमान हैं। आमिर खान के फेसबुक पर 6,053,434 प्रशंसक हैं।

फेमकाउंट ने सलमान खान के बारे में लिखा, 80 से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले सलमान खान को ‘सल्लू’, भारत का सिल्वेस्टर स्टालोन’, ‘बॉलीवुड का बैड ब्वॉय’ और ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से बुलाया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Salman Khan, Salman Is Number One Star, Salman In Social Media, सलमान खान, नंबर वन स्टार सलमान खान, सोशल मीडिया में सलमान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com