इसी सप्ताह रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'जय हो' में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की नायिका के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहीं डेजी शाह सुपरस्टार को एक बेहद भावुक इंसान बताती हैं। उनके मुताबिक, सलमान खान एक ऐसे भावुक इंसान हैं, जिन्हें आवेश में आने पर अक्सर गलत समझ लिया जाता है।
28-वर्षीय अभिनेत्री डेजी शाह ने शनिवार को एक समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में बताया, "सलमान खान बहुत भले इंसान हैं... लोग अक्सर सोचते हैं कि वह बहुत आवेश वाले शख्स हैं और उन्हें बहुत गुस्सा आता है... लेकिन मैं कहूंगी कि यह उनका गुस्सा नहीं, बल्कि प्यार है, जिसे वह ज़ाहिर करना चाहते हैं, क्योंकि वह बहुत भावुक इंसान हैं..."
डेजी शाह पहले एक बैकग्राउंड नर्तकी थीं, और सलमान खान ने ही उनकी प्रतिभा पर सबसे पहले गौर किया। दोनों के मुख्य अभिनय से सजी 'जय हो' 24 जनवरी को प्रदर्शित होने के लिए तैयार है, जिसमें आम आदमी के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है। सलमान खान के छोटे भाई सोहैल खान द्वारा निर्मित और निर्देशिक 'जय हो' में सलमान और डेजी शाह के अतिरिक्त तब्बू, सुनील शेट्टी, सना खान और डैनी डैनजोन्गपा भी दिखाई देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं