Mumbai:
अब हिन्दी फिल्मों में विषम परिस्थितियों से जूझते नायक नजर नहीं आते लेकिन बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ऐसे नायकों की बड़े पर्दे पर वापसी चाहते हैं। 'वांटेड' और 'दबंग' जैसी लगातार दो सफल फिल्में दे चुके सलमान कहते हैं कि वह पर्दे पर नायकत्व की वापसी के लिए सचेत प्रयास कर रहे हैं। सलमान ने कहा, यह उन नायकों को पर्दे पर वापस लाने का सचेत प्रयास है, क्योंकि मैं लंबे समय से उनकी कमी महसूस कर रहा हूं। मैं थियेटर जाना चाहता हूं, तो वहां अपने नायक को देखना चाहता हूं। हमें इसकी आदत हो गई थी, लेकिन अब रोमांस प्रधान फिल्में बनने से नायक गायब हो गए हैं। मैं फिल्म व्यवसाय में हूं, इसलिए उन्हें वापस ला सकता हूं। सलमान कहते हैं कि जब उन्होंने 'दबंग' बनाने का निर्णय लिया, तो लोगों ने उनके इस फैसले को गलत बताया था। उन्होंने कहा, 'दबंग' आम लोगों के लिए बनाई गई थी। इमें इसके शीर्षक को लेकर बहुत हतोत्साहित किया गया था। लोगों का कहना था कि इस शीर्षक का सही उच्चारण भी सभी नहीं कर सकेंगे या उन्हें इसका मतलब मालूम नहीं होगा। नायक के एक पुलिसकर्मी होने, नवोदित अभिनेत्री, नवोदित निर्देशक के चलते लोगों का मानना था कि फिल्म नहीं चलेगी और हम बर्बाद हो जाएंगे। जब 'दबंग' प्रदर्शित हुई तो लोगों को खूब पसंद आई और इसे लेकर जताई गई सारी शंकाएं बेकार साबित हुईं। अब दर्शकों को सलमान की 'रेडी' और 'बॉडीगार्ड' के प्रदर्शन का इंतजार है। दोनों ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के हिन्दी संस्करण हैं। 'रेडी' इसी नाम से 2008 में आई तेलुगू फिल्म पर आधारित है। 'बॉडीगार्ड' निर्देशक सिद्दीकी की 2010 में आई मलयालम फिल्म पर आधारित है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, सिनेमा, फिल्मी है, बॉलीवुड