विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

सलमान खान के खिलाफ हिट एंड रन मामले में सुनवाई 1 जुलाई तक टली

सलमान खान के खिलाफ हिट एंड रन मामले में सुनवाई 1 जुलाई तक टली
सलमान खान का फाइल फोटो
मुंबई: अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन मामले की सुनवाई 1 जुलाई तक के लिए टल गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट आज मुकदमे की तारीख घोषित करने वाला था, लेकिन मुकदमे से जुड़े सभी दस्तावेज हाईकोर्ट को नहीं मिल पाए हैं। इसलिए अगली तारीख 1 जुलाई रखी गई है।

हिट एंड रन मुकदमे के दोषी सलमान खान ने सत्र न्यायालय के फैसले को चुनौती दी है, जिस पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट को डायरेक्शन देना था।

अभिनेता सलमान खान फिलहाल जमानत पर हैं। कोर्ट में आज अभिनेता सलमान खान की बहन अलविरा उपस्थित थीं।

गौरतलब है कि सत्र न्यायालय ने सलमान को 5 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। उन्हें गैर-इरादतन हत्या मामले में दोषी करार दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, हिट एंड रन केस, बॉम्बे हाईकोर्ट, Salman Khan, Hit And Run Case, Bombay High Court