विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2015

हिट एंड रन केस : बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को सभी आरोपों से किया बरी

हिट एंड रन केस : बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को सभी आरोपों से किया बरी
सलमान खान
मुंबई: 2002 के हिट एंड रन मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को राहत देते हुए सभी आरोपों से बरी कर दिया है। फैसले के दौरान सलमान खान कोर्ट में मौजूद थे। अपने परिवार के सदस्यों से घिरे सलमान फैसला सुनकर रो पड़े।

तीन दिन से लिखे जा रहे फैसले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष इस बात की पुष्टि करने में नाकाम रहा कि सलमान ने शराब पी थी और हादसे के वक्त वे ही गाड़ी चला रहे थे। कोर्ट  ने कहा कि मौजूदा सबूतों के आधार पर सलमान को सजा संभव नहीं है।

पढ़ें-सलमान खान को बरी करने वाले हाईकोर्ट के फैसले की पांच खास बातें...

उल्लेखनीय है कि सलमान खान की याचिका पर सुनवाई कर रहे जस्टिस एआर जोशी ने घटना के चश्मदीद और घटना के वक्त सलमान के सरकारी बॉडीगार्ड रवींद्र पाटिल के बयान पर भी सवाल खड़े किए हैं, जिसके आधार पर सेशंस कोर्ट ने सलमान को सजा सुनाई है। जस्टिस जोशी ने रवींद्र पाटिल के बयान को पूरी तरह से अविश्वसनीय करार दिया है। साथ ही सलमान के ड्राइवर अशोक सिंह को 12 साल बाद कोर्ट में गवाही के लिए पेश किए जाने को भी हाईकोर्ट ने सही ठहराया है।

पढ़ें-हिट एंड रन केस में बरी होने के बावजूद सलमान के लिए मुश्किलें अभी खत्‍म नहीं

क्या है पूरा मामला  
  1. सितंबर 2002 का मामला
  2. फ़ुटपाथ पर लोगों पर चढ़ी सलमान की कार
  3. हादसे में एक की मौत, चार ज़ख़्मी
  4. लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप
  5. अगले दिन सलमान गिरफ्तार, थाने से जमानत
  6. 6 मई 2015 को मुंबई सेशंस कोर्ट ने 5 साल की सज़ा सुनाई
  7. सजा के खिलाफ सलमान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की

पढ़ें-सलमान के लिए साल 2015 : हिट-एंड-रन केस में हुए बरी, फिल्मों ने कमाए 500 करोड़

सरकारी पक्ष की दलील
  • सलमान जानते थे नशे में गाड़ी चलाना खतरनाक है
  • सिपाही ने गाड़ी तेज चलाने पर चेतावनी दी
  • रास्ते से वाकिफ थे, जानते थे फुटपाथ पर लोग हैं
  • मदद की बजाय भाग खड़े हुए
  • चश्मदीदों ने सलमान को ड्राइवर सीट से उतरते देखा

सलमान की दलील
  • उस रात ग्लास में शराब नहीं पानी था
  • ड्राइवर गाड़ी चला रहा था
  • मौके से भागे नहीं, लोगों की मदद की
  • गेट जाम था इसलिए ड्राइवर सीट से उतरे सलमान

हाईकोर्ट की नजर में
  • चश्मदीद रवींद्र पाटिल के बयान पर कोर्ट के सवाल
  • FIR के 3 दिन बाद सलमान के नशे में होने के बयान पर सवाल
  • रवींद्र पाटिल का बयान पूरी तरह अविश्वसनीय
  • सलमान के ड्राइवर अशोक को 12 साल बाद पेश किया जाना सही
  • कमाल खान को कोर्ट लाने की पूरी कोशिश नहीं
  • सलमान के नशे में होने का सबूत देने में नाकाम अभियोजन पक्ष
  • सलमान ही गाड़ी चला रहे थे इसके सबूत नहीं
  • पुलिस के पंचनामे में भी कई कमियां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, हिट एंड रन केस, बॉम्बे हाईकोर्ट, Salman Khan, Hit And Run Case, Bombay High Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com