फाइल फोटो : सलमान खान
मुंबई:
अभिनेता सलमान ख़ान ने मुंबई में क्राइम ब्रांच से एक WhatsApp पोस्ट को लेकर शिकायत की है। सलमान ने अपनी शिकायत में कहा कि बीते दिनों से उनके नाम और तस्वीर के साथ WhatsApp समेत सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनको एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिखाया गया है। इस पोस्ट में उनकी आने वाली फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' का भी ज़िक्र किया गया है।
अभिनेता ने अपनी शिकायत में कहा है कि पोस्ट पूरी तरह फ़र्जी है, जिसकी पुलिस को जांच करनी चाहिए और उन लोगों का पता लगाना चाहिए जो इस पोस्ट के लिए ज़िम्मेदार हैं।
सलमान ने साफ़ तौर पर कहा कि उनका इस पोस्ट से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि वो किसी भी धर्म के खिलाफ़ राय नहीं रखते और ना ही उनकी फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' में कोई आपत्तिजनक बात कही गई है।
अभिनेता ने अपनी शिकायत में कहा है कि पोस्ट पूरी तरह फ़र्जी है, जिसकी पुलिस को जांच करनी चाहिए और उन लोगों का पता लगाना चाहिए जो इस पोस्ट के लिए ज़िम्मेदार हैं।
सलमान ने साफ़ तौर पर कहा कि उनका इस पोस्ट से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि वो किसी भी धर्म के खिलाफ़ राय नहीं रखते और ना ही उनकी फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' में कोई आपत्तिजनक बात कही गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, वाट्स ऐप, सोशल मीडिया, आपत्तिजनक टिप्पणी, धर्म, बजरंगी भाईजान, मुंबई क्राइम ब्रांच, शिकायत, Salman Khan, Whats App, Social Media, Objectionable Comments, Religion, Bajrangi Bhaijaan, Mumbai Crime Branch