विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2015

खुद को शाहरुख से बेहतर गायक मानते हैं सलमान

खुद को शाहरुख से बेहतर गायक मानते हैं सलमान
फाइल फोटो
मुंबई: फिल्म नगरी के दो सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के रिश्ते अकसर चर्चा में रहते हैं और दोनो एक दूसरे पर टिप्पणी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इसी तरह के इस ताजा बयान में सलमान खान ने यह कहते हुए अपनी पीठ थपथपाई है कि वह शाहरुख खान से बेहतर गायक हैं।

सलमान की आने वाली 'होम प्रोडक्शन' फिल्म 'हीरो' के प्रचार के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में गायह राहत फतेह अली खान से यह सवाल किया गया था और वह इसका सीधा जवाब देने से बच रहे थे।

यह पूछे जाने पर दोनों में से संगीत की समझ किसे ज्यादा है, क्योंकि उन्होंने दोनों के साथ काम किया है, राहत ने कहा, 'मैंने सिर्फ सलमान खान को गाते सुना है। मैंने अभी तक शाहरुख खान का गाना नहीं सुना। सलमान भाई खुद ही गा सकते हैं।'

49 साल सलमान ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए कहा, 'कोई चांस नहीं... यह हारी हुई बाजी है। मत सुनिए। वह (शाहरुख) मेरा हाथ ऊपर कर देंगे (जीत में)।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, शाहरुख खान, हीरो, सूरज पंचोली, Suraj Pancholi, Hero, Shahrukh Khan, Salman Khan